नई दिल्ली: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से प्रचार प्रसार में जुट गई है. इस बीच दिल्ली की प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में मशहूर गायक और उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद हंसराज हंस, पीएम मोदी पर लिखी गई एक पुस्तक का विमोचन करने पहुंचे. ईटीवी भारत ने इस अवसर पर उनसे किसान आंदोलन, सीएम केजरीवाल को ईडी के समन और 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रश्न पूछे.
सवाल- आपने इस पुस्तक का विमोचन किया. इस पुस्तक की क्या खास बात है?
जवाब- मैंने अभी इस पुस्तक को थोड़ा बहुत पढ़ा है. मैं इस पुस्तक के बारे में यही कहना चाहूंगा कि पीएम मोदी ने 4-5 सालों में देश के हित में जो भी कार्य किए हैं, उनके बारे में इस पुस्तक में जानकारी दी गई है. मैं हर वर्ष विश्व पुस्तक मेले में आता हूं. हर व्यक्ति को किताब पढ़ने का शौक होना चाहिए, क्योंकि यह शौक सबसे बढ़िया है. हम जितनी पुस्तक, पढ़ेंगे उतना ही हमें ज्ञान की प्राप्ति होगी. पुस्तक मेले में आकर बहुत अच्छा लगा.
सवाल- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी का छंठा समन मिलने पर आप क्या कहेंगे?
जवाब- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कानून का पालन करना चाहिए. उन्हें ईडी के नोटिस पर पेश होना चाहिए था. बार-बार इस तरह से नोटिस को नजर अंदाज करना ठीक नहीं है और उन्हें भी इस बात की जानकारी है. इसके बावजूद वह ऐसा काम कर रहे हैं. अगर आप ईमानदार हैं तो आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है.
सवाल- इंडिया गठबंधन के सारे बड़े नेता एक-एक कर गठबंधन से अलग हो रहे हैं, इस पर आप क्या कहेंगे?
जवाब- पीएम मोदी को हराने के लिए जो इंडिया गठबंधन बना है, इसकी गांठ मजबूत नहीं है. जो रस्सी मजबूत नहीं होगी तो वह तो बीच से टूटेगी ही. गठबंधन के नेता लालू यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल समेत तमाम लोग चाहते हैं कि उन्हें कुर्सी मिल जाए और वह प्रधानमंत्री बन जाएं. जब तब ताल मेल नहीं होगा, तब तक गठबंधन आगे नहीं जा सकेगा. यह सिर्फ एक समझौता है. भविष्य में और भी कई बड़े नेता अलायंस से टूट सकते हैं.
सवाल- आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत का अब तक कोई हल नहीं निकला है, क्या कहेंगे आप?
जवाब- किसानों से सरकार लगातार बातचीत कर हल निकालने का प्रयास कर रही है. हमारे केंद्रीय मंत्री और अफसर भी हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही इसका हल निकलेगा.
सवाल- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर किस तरह की तैयारी है बीजेपी की?
जवाब- भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही चुनाव को लेकर तैयार रहती है. बीजेपी के कार्यकर्ता 365 दिन कार्य करते हैं. हमारे लिए चुनाव कोई नई चीज नहीं है. हम हर दिन को चुनाव मानकर तैयारी करते हैं और इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी-एनडीए गठबंधन 400 से ऊपर सीट जीतने जा रहा है. हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी है और अधिवेशन में भी कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया जाएगा. आदमी पार्टी चाहे कुछ भी कहती हो, दिल्ली की सातों लोकसभा सीट हम फिर से जीतेंगे. भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता बूथ स्तर तक मजबूत है.
यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन से प्रभावित हो रहा कारोबार- ट्रेडर्स एसोसिएशन
यह भी पढ़ें-कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए सीएम अरविंद केजरीवाल, 16 मार्च को होगी अगली सुनवाई