ETV Bharat / bharat

पंचकूला में बीजेपी की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र - BJP meeting in Panchkula - BJP MEETING IN PANCHKULA

BJP meeting in Panchkula: लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर मिली हार की समीक्षा और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए पंचकूला में बीजेपी की अहम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की.

BJP meeting in Panchkula
BJP meeting in Panchkula (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 29, 2024, 12:58 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 6:14 PM IST

पंचकूला: सेक्टर 3 के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बीजेपी की विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल समेत प्रदेश के सभी मंत्री, 90 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की रजिस्ट्रेशन के लिए उनके जिलों के अनुसार अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे.

पंचकूला में बीजेपी की बैठक: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विस्तृत कार्य करने की बैठक में करीब आधे घंटे तक मंत्रियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रदेश का तेज गति से विकास करने का दावा किया. मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद अन्य मंत्री व पदाधिकारी भी एक के बाद एक कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें उत्साहवर्धन किया.

गृहमंत्री अमित शाह हुए शामिल: विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. वो सभी मंत्रियों, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीत के लिए दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा आगामी रणनीति पर विचार चर्चा की गई. गृहमंत्री अमित शाह के पंचकूला पहुंचने पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने उनका स्वागत किया.

हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने का दावा: केंद्रीय मंत्री और हरियाणा बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विधानसभा चुनाव के हरियाणा ने बीजेपी पर भरोसा जताया है. हमें यकीन है कि तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. हरियाणा ने कई पैमानों में देश में अलग पहचान बनाई है. हरियाणा देश में तेजी लाने वाला प्रारूप है. उन्होंने कहा कि हमारे विपक्षियों के पास कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. केवल भ्रम झूठ फैलाने का काम किया है.

धर्मेंद्र प्रधान कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने कहा कि जो रवैया कांग्रेस का हम बीते दो दिनों में संसद में देख रहे हैं. वो काम में रोड़े अटकाने का काम कर रहे हैं. देश में कभी स्पीकर का चुनाव नहीं हुआ, लेकिन कांग्रेस ने अराजकता फैलाने का काम किया. उन्होंने वोट करवाया. बिना किसी मकसद के. उन्होंने कहा राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव को अटकाने के लिए जो हथकंडे अपनाए. वो सही नहीं है. हरियाणा में भी हमें यही बातों से गुजरना होगा, लेकिन हम मजबूती से सामना करेंगे.

कार्यकर्ताओं को दी गई उपलब्धियों की पुस्तकें: भाजपा द्वारा प्रदेश की 90 विधानसभाओं से पंचकूला में जुट रहे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार के 10 वर्षों के कार्यों पर आधारित उपलब्धि पुस्तक दी गई. इस पुस्तक में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों व उपलब्धियां का उल्लेख किया गया है. इनमें संकल्प से परिणाम, 9 बड़े काम. सबते आगे म्हारा हरियाणा, हरियाणा की प्रगति का ब्यौरा, परिवार पहचान पत्र, व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन की जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'दादा से पोते तक हर समय हुआ संविधान का अपमान' - Amit Shah Haryana visit

पंचकूला: सेक्टर 3 के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बीजेपी की विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल समेत प्रदेश के सभी मंत्री, 90 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की रजिस्ट्रेशन के लिए उनके जिलों के अनुसार अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे.

पंचकूला में बीजेपी की बैठक: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विस्तृत कार्य करने की बैठक में करीब आधे घंटे तक मंत्रियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रदेश का तेज गति से विकास करने का दावा किया. मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद अन्य मंत्री व पदाधिकारी भी एक के बाद एक कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें उत्साहवर्धन किया.

गृहमंत्री अमित शाह हुए शामिल: विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. वो सभी मंत्रियों, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीत के लिए दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा आगामी रणनीति पर विचार चर्चा की गई. गृहमंत्री अमित शाह के पंचकूला पहुंचने पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने उनका स्वागत किया.

हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने का दावा: केंद्रीय मंत्री और हरियाणा बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विधानसभा चुनाव के हरियाणा ने बीजेपी पर भरोसा जताया है. हमें यकीन है कि तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. हरियाणा ने कई पैमानों में देश में अलग पहचान बनाई है. हरियाणा देश में तेजी लाने वाला प्रारूप है. उन्होंने कहा कि हमारे विपक्षियों के पास कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. केवल भ्रम झूठ फैलाने का काम किया है.

धर्मेंद्र प्रधान कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने कहा कि जो रवैया कांग्रेस का हम बीते दो दिनों में संसद में देख रहे हैं. वो काम में रोड़े अटकाने का काम कर रहे हैं. देश में कभी स्पीकर का चुनाव नहीं हुआ, लेकिन कांग्रेस ने अराजकता फैलाने का काम किया. उन्होंने वोट करवाया. बिना किसी मकसद के. उन्होंने कहा राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव को अटकाने के लिए जो हथकंडे अपनाए. वो सही नहीं है. हरियाणा में भी हमें यही बातों से गुजरना होगा, लेकिन हम मजबूती से सामना करेंगे.

कार्यकर्ताओं को दी गई उपलब्धियों की पुस्तकें: भाजपा द्वारा प्रदेश की 90 विधानसभाओं से पंचकूला में जुट रहे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार के 10 वर्षों के कार्यों पर आधारित उपलब्धि पुस्तक दी गई. इस पुस्तक में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों व उपलब्धियां का उल्लेख किया गया है. इनमें संकल्प से परिणाम, 9 बड़े काम. सबते आगे म्हारा हरियाणा, हरियाणा की प्रगति का ब्यौरा, परिवार पहचान पत्र, व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन की जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'दादा से पोते तक हर समय हुआ संविधान का अपमान' - Amit Shah Haryana visit

Last Updated : Jun 29, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.