ETV Bharat / bharat

उम्मीदवार तय करने के लिए गुरुग्राम में हुई बीजेपी की बैठक, 90 प्रत्याशियों को लेकर हुई चर्चा - BJP Meeting in Gurugram - BJP MEETING IN GURUGRAM

BJP Meeting in Gurugram: विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार फाइनल करने को लेकर गुरुग्राम में बीजेपी की दो दिवसीय मंथन बैठक हुई. इस बैठक में सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि पार्टी ने उम्मीदवारों की एक लिस्ट तैयार कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 23, 2024, 10:49 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 10:54 PM IST

उम्मीदवार तय करने के लिए गुरुग्राम में हुई बीजेपी की बैठक (वीडियो- ईटीवी भारत)

गुरुग्राम: विधानसभा चुनाव 2024 के उम्म्मीदवार फाइनल करने के लिए भाजपा ने दो दिनों तक गुरुग्राम में मंथन किया. दो दिवसीय मैराथन बैठकों में 90 की 90 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के नामों पर गहनता से चर्चा हुई. गुरुग्राम में तैयार की गई प्रत्याशियों के नामों की सूची को अब केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा इसके बाद उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी होगी.

17 जिलों की सीटों पर हुआ मंथन

शुक्रवार को भी भाजपा कार्यालय गुरुकमल में सुबह 10 बजे से सायं देर रात 8 बजे तक मैराथन बैठकें चलती रही. बैठक में एक-एक विधानसभाओं को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया. भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने पहले दिन गुरुवार को पांच जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी और पलवल विधानसभाओं की सीटों पर मंथन किया था. बैठक के दूसरे दिन 17 जिलों की विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर गहन मंथन हुआ.

हरियाणा में सरकार बनायेगी बीजेपी- सीएम सैनी

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश चुनाव की समिति की दो दिनों तक बैठके हुई हैं. चुनाव लड़ने के इच्छुक काफी प्रत्याशियों ने आवेदन किया है. प्रत्येक नाम पर बैठक में चर्चा हुई है. सीएम सैनी ने कहा कि तय किए गए नामों को केंद्रीय नेतृत्व के पास भेज दिया जाएगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में बड़े मार्जिन के साथ जीतकर तीसरी बार सरकार बना रही है.

बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहे मौजूद

विधानभा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने भी भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और राज्य की डबल इंजन सरकार की नीतियों और उपलब्धियों से हरियाणा की जनता प्रसन्न है और तीसरी बार स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है, हमारे कार्यकर्ता पार्टी के 10 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

90 सीटों के उम्मीदवारों पर हुई चर्चा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि जिताऊ और टिकाऊ कैंडीडेट को विधानसभा चुनाव में प्राथमिकता दी जाएगी. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सभी नेताओं और पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे हैं. प्रमुख कार्यकर्ताओं से सलाह कर चुनाव की रणनीति तय की गई है. सभी 90 सीटों पर चर्चा के बाद सूची तैयार की गई. तैयार की गई सूची को केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेज दिया जाएगा.

बैठक में बीजेपी के दिग्गज रहे मौजूद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की अध्यक्षता में शुरू हुई इन बैठकों में केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य सुधा यादव, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक कुलदीप बिश्नोई, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेन्द्र नागर, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व मंत्री अनिल विज, सांसद धर्मवीर सिंह, कैप्टन अभिमन्यु, सुनीता दुग्गल आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- क्या रानियां सीट पर दादा-पोता होंगे आमने-सामने, जानिए क्या बोले इनेलो नेता अर्जुन चौटाला

ये भी पढ़ें- 85 साल से ज्यादा आयु के मतदाता घर से कर सकेंगे मतदान, करना होगा ये छोटा सा काम

ये भी पढ़ें- भाजपा और कांग्रेस पंचकूला-कालका सीट पर पुराने चेहरों पर लगा सकती है दांव, ये नाम रेस में सबसे आगे

उम्मीदवार तय करने के लिए गुरुग्राम में हुई बीजेपी की बैठक (वीडियो- ईटीवी भारत)

गुरुग्राम: विधानसभा चुनाव 2024 के उम्म्मीदवार फाइनल करने के लिए भाजपा ने दो दिनों तक गुरुग्राम में मंथन किया. दो दिवसीय मैराथन बैठकों में 90 की 90 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के नामों पर गहनता से चर्चा हुई. गुरुग्राम में तैयार की गई प्रत्याशियों के नामों की सूची को अब केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा इसके बाद उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी होगी.

17 जिलों की सीटों पर हुआ मंथन

शुक्रवार को भी भाजपा कार्यालय गुरुकमल में सुबह 10 बजे से सायं देर रात 8 बजे तक मैराथन बैठकें चलती रही. बैठक में एक-एक विधानसभाओं को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया. भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने पहले दिन गुरुवार को पांच जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी और पलवल विधानसभाओं की सीटों पर मंथन किया था. बैठक के दूसरे दिन 17 जिलों की विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर गहन मंथन हुआ.

हरियाणा में सरकार बनायेगी बीजेपी- सीएम सैनी

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश चुनाव की समिति की दो दिनों तक बैठके हुई हैं. चुनाव लड़ने के इच्छुक काफी प्रत्याशियों ने आवेदन किया है. प्रत्येक नाम पर बैठक में चर्चा हुई है. सीएम सैनी ने कहा कि तय किए गए नामों को केंद्रीय नेतृत्व के पास भेज दिया जाएगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में बड़े मार्जिन के साथ जीतकर तीसरी बार सरकार बना रही है.

बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहे मौजूद

विधानभा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने भी भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और राज्य की डबल इंजन सरकार की नीतियों और उपलब्धियों से हरियाणा की जनता प्रसन्न है और तीसरी बार स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है, हमारे कार्यकर्ता पार्टी के 10 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

90 सीटों के उम्मीदवारों पर हुई चर्चा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि जिताऊ और टिकाऊ कैंडीडेट को विधानसभा चुनाव में प्राथमिकता दी जाएगी. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सभी नेताओं और पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे हैं. प्रमुख कार्यकर्ताओं से सलाह कर चुनाव की रणनीति तय की गई है. सभी 90 सीटों पर चर्चा के बाद सूची तैयार की गई. तैयार की गई सूची को केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेज दिया जाएगा.

बैठक में बीजेपी के दिग्गज रहे मौजूद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की अध्यक्षता में शुरू हुई इन बैठकों में केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य सुधा यादव, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक कुलदीप बिश्नोई, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेन्द्र नागर, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व मंत्री अनिल विज, सांसद धर्मवीर सिंह, कैप्टन अभिमन्यु, सुनीता दुग्गल आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- क्या रानियां सीट पर दादा-पोता होंगे आमने-सामने, जानिए क्या बोले इनेलो नेता अर्जुन चौटाला

ये भी पढ़ें- 85 साल से ज्यादा आयु के मतदाता घर से कर सकेंगे मतदान, करना होगा ये छोटा सा काम

ये भी पढ़ें- भाजपा और कांग्रेस पंचकूला-कालका सीट पर पुराने चेहरों पर लगा सकती है दांव, ये नाम रेस में सबसे आगे

Last Updated : Aug 23, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.