ETV Bharat / bharat

'सिर्फ हंगामा करना है कांग्रेस का काम, जनता से कोई सरोकार नहीं', तरुण चुग ने कांग्रेस पर साधा निशाना - TARUN CHUGH

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ सदन में हंगामा करना है. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

ईटीवी भारत से बात करते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग
ईटीवी भारत से बात करते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2024, 9:29 PM IST

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने एक बार फिर गौतम अडाणी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा. इतनी ही नहीं उन्होंने मुंह पर काला मास्क लगाकर विरोध किया और सरकार से अडानी मामले में जवाब मांगा. इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने प्रतिक्रिया दी है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए चुग ने कहा कि कांग्रेस और दूसरी पार्टियां हर रोज संसद में गतिरोध उत्पन्न कर रहीं हैं और इससे सरकार का करोड़ों रुपया पानी में बह रहा है, मगर विपक्ष को जनता से कोई सरोकार नहीं और वे संसद का समय और पैसा दोनों पानी में बहा रहे है.

'हंगामा करना है कांग्रेस का काम'
इस दौरान उन्होंने राज्यसभा में मिले नोटों के बंडल को लेकर भी कांग्रेस पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम ही है सिर्फ हंगामा करना है. संसद में कितने विधाई कार्य हैं जनता से जुड़े मुद्दे हैं, मगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इन सब चीजों से कोई लेना देना नहीं. राज्यसभा में नोटों के बंडल मिले हैं और वह भी कांग्रेस नेता की सीट के नीचे से. संसद में ये नोट कहां से आए इसका उन्हें जवाब देना चाहिए.

ईटीवी भारत से बात करते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग (ETV Bharat)

इस सवाल पर कि कांग्रेस नोटों के मामले में कह रही कि यह जांच का विषय है, इस पर भाजपा नेता ने कहा कि जांच चल रही मगर यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि किसी नेता की सीट के नीचे यह पैसे कहां से आए? इस बीच शुक्रवार को लगातार हंगामे की वजह से संसद एक घंटे भी नहीं चली और स्थिगत हो गई.

कांग्रेस ने उठाया अडाणी का मुद्दा
बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और गौतम अडाणी पर अभियोग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. इसके बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत विपक्षी सांसदों ने अडानी मामले पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- 'दिल्ली में AAP के वोटर्स का नाम हटवा रही भाजपा, चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध', केजरीवाल का बड़ा दावा

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने एक बार फिर गौतम अडाणी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा. इतनी ही नहीं उन्होंने मुंह पर काला मास्क लगाकर विरोध किया और सरकार से अडानी मामले में जवाब मांगा. इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने प्रतिक्रिया दी है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए चुग ने कहा कि कांग्रेस और दूसरी पार्टियां हर रोज संसद में गतिरोध उत्पन्न कर रहीं हैं और इससे सरकार का करोड़ों रुपया पानी में बह रहा है, मगर विपक्ष को जनता से कोई सरोकार नहीं और वे संसद का समय और पैसा दोनों पानी में बहा रहे है.

'हंगामा करना है कांग्रेस का काम'
इस दौरान उन्होंने राज्यसभा में मिले नोटों के बंडल को लेकर भी कांग्रेस पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम ही है सिर्फ हंगामा करना है. संसद में कितने विधाई कार्य हैं जनता से जुड़े मुद्दे हैं, मगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इन सब चीजों से कोई लेना देना नहीं. राज्यसभा में नोटों के बंडल मिले हैं और वह भी कांग्रेस नेता की सीट के नीचे से. संसद में ये नोट कहां से आए इसका उन्हें जवाब देना चाहिए.

ईटीवी भारत से बात करते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग (ETV Bharat)

इस सवाल पर कि कांग्रेस नोटों के मामले में कह रही कि यह जांच का विषय है, इस पर भाजपा नेता ने कहा कि जांच चल रही मगर यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि किसी नेता की सीट के नीचे यह पैसे कहां से आए? इस बीच शुक्रवार को लगातार हंगामे की वजह से संसद एक घंटे भी नहीं चली और स्थिगत हो गई.

कांग्रेस ने उठाया अडाणी का मुद्दा
बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और गौतम अडाणी पर अभियोग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. इसके बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत विपक्षी सांसदों ने अडानी मामले पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- 'दिल्ली में AAP के वोटर्स का नाम हटवा रही भाजपा, चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध', केजरीवाल का बड़ा दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.