ETV Bharat / bharat

"हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट भ्रमित करने वाला हथकंडा" कौन हैं इसकी पैरवी करने वाले? दुष्यंत गौतम ने बताया - Dushyant gautam targets opposition

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 12, 2024, 10:27 PM IST

Dushyant Gautam targets Opposition: हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट को लेकर जहां कांग्रेस कई सवाल उठा रही है, वहीं बीजेपी इस पर पलटवार कर रही है. इस विषय को लेकर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम से कई सवाल किए. बीजेपी नेता ने कहा कि, "जो लोग देश को बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहते, वे इस तरह भ्रमित करने वाले हथकंडा अपना कर देश को गुमराह करने का काम कर रहे है."

ETV Bharat
बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम से खास बातचीत (ETV Bharat)

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर बीते साल की तरह ही हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर बहस तेज हो गई है. इसे लेकर कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम से इससे जुड़े कई सवाल किए. बीेजेपी नेता ने इस मामले को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

दुष्यंत गौतम ने हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना (ETV Bharat)

हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर बहस तेज, क्या बोली बीजेपी
दुष्यंत गौतम ने कहा कि, "दुर्भाग्य है, देश अब समझ चुका है. भारत के अंदर और बाहर, जो लोग देश को बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहते, वे इस तरह भ्रमित करने वाले हथकंडा अपना कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे है. उन्हें नहीं मालूम की ये मोदी का देश है, आज पूरे विश्व के कई विकसित देश बैंक करप्ट हो रहे हैं, आटे-आटे के लिए मोहताज हो रहे हैं, डीजल और पेट्रोल मंहगा हो रहा है और ऐसे समय में हम महंगाई और बेरोजगारी को कंट्रोल करने का काम कर रहे हैं." इस सवाल पर कि क्या बीजेपी इसे भी पेगासस की तरह ही देख रही है? दुष्यंत गौतम ने कहा कि, "ये सब भ्रमित करने वाले स्टेटमेंट हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. जिनके पास कोई एजेंडा नहीं है, वैसे लोग इसकी पैरवी कर रहे हैं."

बता दें कि, हिंडनबर्ग पर बहस तेज हो गई है. दरअसल, बीते शनिवार को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म ने भारतीय मार्केट रेग्युलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की और उनके व भारतीय अरबपति गौतम अडाणी के बीच संबंधों को लेकर गंभीर आरोप लगाए. बीते साल 24 जनवरी 2023 को भी हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की थी. अब इस नई रिपोर्ट को लेकर भी राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है. इसे लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है.

अब्दुल कलाम एंटरप्रेन्योर अवार्ड
वहीं दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा सोमवार (12 अगस्त) को "डॉ. कलाम स्टार्टअप अवार्ड" लॉन्च किया. यह पुरस्कार अल्पसंख्यक युवाओं को सोमवार को भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा प्रमुख जमाल सिद्दीकी सहित वरिष्ठ पार्टी नेताओं की मौजूदगी में प्रदान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी द्वारा किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम सहित अन्य कई नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम से जुड़े विषय पर ईटीवी भारत ने दुष्यंत गौतम से बातचीत की.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, अब्दुल कलाम एंटरप्रेन्योर अवार्ड पूर्व राष्ट्रपति और देश के 'मिसाइलमैन' अब्दुल कलाम की याद में दिया गया है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम को याद करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि, किस प्रकार एक व्यक्ति देश की सेवा करते-करते देशभक्ति भी कर सकता है. उन्होंने अलगाववाद का जिक्र करते हुए कहा कि, ऐसे लोगों को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से सीखने की जरूरत है, कि कैसे उन्होंने सारी सीमाओं को ऊपर रखकर भारत को परमाणु संपन्न देश बनाया.

उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी चाहते हैं कि देश का नौजवान नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने. आज अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से सात अल्पसंख्यक युवाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी इस बार स्वतंत्रता दिवस पर बनाएंगे खास रिकॉर्ड, जानिए क्या है पूरी तैयारी

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर बीते साल की तरह ही हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर बहस तेज हो गई है. इसे लेकर कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम से इससे जुड़े कई सवाल किए. बीेजेपी नेता ने इस मामले को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

दुष्यंत गौतम ने हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना (ETV Bharat)

हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर बहस तेज, क्या बोली बीजेपी
दुष्यंत गौतम ने कहा कि, "दुर्भाग्य है, देश अब समझ चुका है. भारत के अंदर और बाहर, जो लोग देश को बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहते, वे इस तरह भ्रमित करने वाले हथकंडा अपना कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे है. उन्हें नहीं मालूम की ये मोदी का देश है, आज पूरे विश्व के कई विकसित देश बैंक करप्ट हो रहे हैं, आटे-आटे के लिए मोहताज हो रहे हैं, डीजल और पेट्रोल मंहगा हो रहा है और ऐसे समय में हम महंगाई और बेरोजगारी को कंट्रोल करने का काम कर रहे हैं." इस सवाल पर कि क्या बीजेपी इसे भी पेगासस की तरह ही देख रही है? दुष्यंत गौतम ने कहा कि, "ये सब भ्रमित करने वाले स्टेटमेंट हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. जिनके पास कोई एजेंडा नहीं है, वैसे लोग इसकी पैरवी कर रहे हैं."

बता दें कि, हिंडनबर्ग पर बहस तेज हो गई है. दरअसल, बीते शनिवार को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म ने भारतीय मार्केट रेग्युलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की और उनके व भारतीय अरबपति गौतम अडाणी के बीच संबंधों को लेकर गंभीर आरोप लगाए. बीते साल 24 जनवरी 2023 को भी हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की थी. अब इस नई रिपोर्ट को लेकर भी राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है. इसे लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है.

अब्दुल कलाम एंटरप्रेन्योर अवार्ड
वहीं दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा सोमवार (12 अगस्त) को "डॉ. कलाम स्टार्टअप अवार्ड" लॉन्च किया. यह पुरस्कार अल्पसंख्यक युवाओं को सोमवार को भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा प्रमुख जमाल सिद्दीकी सहित वरिष्ठ पार्टी नेताओं की मौजूदगी में प्रदान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी द्वारा किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम सहित अन्य कई नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम से जुड़े विषय पर ईटीवी भारत ने दुष्यंत गौतम से बातचीत की.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, अब्दुल कलाम एंटरप्रेन्योर अवार्ड पूर्व राष्ट्रपति और देश के 'मिसाइलमैन' अब्दुल कलाम की याद में दिया गया है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम को याद करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि, किस प्रकार एक व्यक्ति देश की सेवा करते-करते देशभक्ति भी कर सकता है. उन्होंने अलगाववाद का जिक्र करते हुए कहा कि, ऐसे लोगों को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से सीखने की जरूरत है, कि कैसे उन्होंने सारी सीमाओं को ऊपर रखकर भारत को परमाणु संपन्न देश बनाया.

उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी चाहते हैं कि देश का नौजवान नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने. आज अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से सात अल्पसंख्यक युवाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी इस बार स्वतंत्रता दिवस पर बनाएंगे खास रिकॉर्ड, जानिए क्या है पूरी तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.