नई दिल्ली/चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सेट नहीं हो पाया है. ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर एक राय बनाने की कोशिशें जारी है. इसी सिलसिले में आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है.
दुष्यंत चौटाला ने की जेपी नड्डा से मुलाकात : चुनाव आयोग कभी भी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है लेकिन अभी तक हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच सीटों को लेकर बंटवारा नहीं हो पाया है. ऐसे में सीटों को लेकर सहमति बनाने के लिए आज हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक ये मुलाकात चली. इसके बाद हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला वहां से बाहर निकल आए लेकिन उन्होंने मुलाकात के बारे में मीडिया से कोई बातचीत नहीं की है.
जेजेपी ने की 2 सीटों की डिमांड : सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा के साथ आधे घंंटे चली मुलाकात के दौरान हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट जेजेपी को देने की डिमांड रखी है. सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक काफी सकारात्मक रही है और हरियाणा में सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर जल्द ही दूसरे दौर की बैठक की जाएगी.
ये भी पढ़ें : बीजेपी-जेजेपी बने पक्के यार, हरियाणा में बना दी भ्रष्टाचार की सरकार- दीपेंद्र हुड्डा