जयपुर. दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद रविवार को पार्टी ने पांचवीं सूची जारी की. इसमें कुल 111 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई, जिसमें राजस्थान के सात उम्मीदवार शामिल हैं. इसमें जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, जयपुर शहर से मंजू शर्मा, राजसमंद से महिमा सिंह, झुंझुनू से शुभकरण चौधरी, अजमेर से भागीरथ चौधरी, गंगानगर से प्रियंका बालंन और टोंक-सवाई माधोपुर से सुखपुरा जौनपुरिया को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही भाजपा ने अभी भी तीन लोकसभा सीटों पर नामों को होल्ड पर रखा है, जिसमें करौली-धौलपुर, दौसा और भीलवाड़ा शामिल है.
अब तक राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर भाजपा ने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं. अभी 3 सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने बाकी हैं, जिसमें करौली-धौलपुर, दौसा और भीलवाड़ा सीट शामिल है. वहीं, शनिवार को सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे और चुनाव सह प्रभारी विजया रहाटकर की मौजूदगी में सीईसी की बैठक हुई थी, जिसमें प्रत्याशियों के नाम फाइनल हुए थे.
इसे भी पढ़ें - जयपुर से बदला प्रत्याशी, सुनील शर्मा की जगह खाचरियावास को टिकट, दौसा से मुरारीलाल पर दांव - Congress 5th List
सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव : पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरण में होगा. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा. लोकसभा की 543 सीटों पर हुए चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा.