कोझिकोड/वायनाड (केरल) : चुनावी जीत के बाद पहली बार केरल के दो-दिवसीय दौरे पर पहुंचीं वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह राजनीतिक लड़ाई में भी सामान्य लोकतांत्रिक मानदंडों का पालन नहीं करती.
प्रियंका ने भाजपा के व्यवहार की तुलना जुलाई में वायनाड में हुए भूस्खलन से की और कहा कि प्राकृतिक आपदा की तरह भाजपा का आचरण किसी नियम और किसी लोकतांत्रिक मानदंड का पालन नहीं करता, जिनका आमतौर पर राजनीतिक लड़ाई में पालन किया जाता है.
यहां मुक्कम में अपने भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘‘आज हम (भाजपा से) जिन राजनीतिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वे भूस्खलन की तरह हैं. उनका कोई नियम नहीं हैं.’’
LIVE: Public Meeting | Mukkam, Wayanad | Kerala.https://t.co/atVkZMbWAo
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 30, 2024
उन्होंने कहा, ‘‘(केंद्र में) सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा का व्यवहार किसी भी लोकतांत्रिक मानदंड का पालन नहीं करता, यहां तक कि उन मानदंडों को भी नहीं जिनका हम आम तौर पर राजनीतिक लड़ाई में पालन करते हैं.’’
कांग्रेस सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है, जिससे चुनावी प्रक्रिया और ‘‘हमारे देश को एकजुट रखने वाली संस्थाओं’’ में लोगों का बुनियादी विश्वास डगमगा रहा है.
प्रियंका ने वायनाड लोकसभा क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि वह संसद में उनकी आवाज उठाती रहेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं संसद में आपकी आवाज उठाऊंगी, मैं आपकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करूंगी. आपके विश्वास, मूल्य और आकांक्षाएं हैं, जिनके लिए मैं हमेशा खड़ी रहूंगी.’’
कांग्रेस ने कहा कि यहां तिरुवंबडी विधानसभा क्षेत्र के मुक्कम में जनसभा के बाद नीलांबुर के करुलाई, वंडूर और एरनाड के एडवन्ना में प्रियंका गांधी के लिए स्वागत समारोह आयोजित किए जाएंगे. प्रियंका ने हालिया वायनाड लोकसभा उपचुनाव में 4,10,931 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल कर अपनी पहली चुनावी जीत दर्ज की.
'पहले अडाणी, बाद में वायनाड': राहुल गांधी ने पीएम मोदी की आलोचना की
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उद्योगपति गौतम अडाणी के प्रति "पक्षपाती" होने और वायनाड भूस्खलन पीड़ितों को उचित सहायता न देकर उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए हमला किया.
राहुल ने यहां मुक्कम में अपनी बहन और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के साथ एक संयुक्त जनसभा में मोदी पर निशाना साधा, जो वहां से अपनी पहली बड़ी चुनावी जीत के बाद पहली बार वायनाड लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रही हैं.
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि मोदी अडाणी के साथ भारत के लोगों से अलग व्यवहार कर रहे हैं, जबकि अमेरिका में उन पर अभियोग लगाया गया है. उन्होंने कहा कि संविधान कहता है कि सभी के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए. राहुल ने दावा किया कि मोदी सरकार वायनाड के लोगों के साथ भेदभाव कर रही है और वह उन्हें वह समर्थन देने को तैयार नहीं है जिसके वे हकदार हैं. उन्होंने कहा, "हम इसी माहौल में काम कर रहे हैं. लोगों की हमारे प्रति भावनाएं ही हमें आत्मविश्वास देती हैं और हमारी रक्षा करती हैं."
ये भी पढ़ें- वायनाड में प्रियंका गांधी आज अपनी पहली जनसभा करेंगी, राहुल भी रहेंगे मौजूद