ETV Bharat / bharat

बीजेपी के चिंतन शिविर का दूसरा दिन, सीएम ने कहा विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ भी जरुरी - BJP Chintan Shivir - BJP CHINTAN SHIVIR

IIM रायपुर कैंपस में बीजेपी का दो दिवसीय चिंतन शिविर चल रहा है. शिविर के अंतिम दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि विकसित भारत के साथ साथ विकसित छत्तीसगढ़ भी बनाना होगा.

BJP Chintan Shivir
रायपुर आईआईएम में बीजेपी का चिंतन शिविर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 1, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 10:56 PM IST

IIM रायपुर कैंपस में बीजेपी का दो दिवसीय चिंतन शिविर (ETV BHARAT)

रायपुर: बीजेपी के दो दिवसीय चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 पर पार्टी ने चिंतन और मनन किया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ''कैबिनेट के सभी मंत्री इस चिंतन शिविर में शामिल हुए. दो दिवसीय चिंतन शिविर में विकसित भारत के संकल्प और उस दिशा में आगे बढ़ने को लेकर चर्चा हुई. सत्र में विकसित भारत के पीएम मोदी के संकल्प को लेकर कई विषयों पर चर्चा हुई''. सीएम साय ने कहा कि ''हमे विकसित भारत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को भी विकसित बनाना होगा. विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में ये चिंतन शिविर हमारे लिए कारगर और मददगार दोनों साबित होगा''.

CM Sai in the workshop of Chintan Shivir
चिंतन शिविर के कार्यशाला में सीएम साय (ETV BHARAT)

IIM में बीजेपी के चिंतन शिविर का दूसरा दिन: रायपुर के भारतीय प्रबंध संस्थान में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ योग अभ्यास भी किया. योग अभ्यास करने के बाद सीएम ने कैबिनेट सहयोगियों के साथ भारतीय प्रबंध संस्थान के कैंपस को भी देखा. सीएम ने कैंपस में मुख्य रुप से स्पोर्ट्स कैम्पस, हॉस्टल मेस, फाउंडेशन स्टोन, प्रशासनिक भवन, जैव विविधता के लिए निर्मित परिसर और क्वींस पैलेस को भी देखा. इस मौके पर IIM के प्रोफेसर सत्यशिबा दास और कॉरपोरेट रिलेशन ऑफिसर गिरिश पहाड़िया ने संस्थान से जुड़ी अहम जानकारियां सीएम और मंत्रिमंडल के सदस्यों को दी. संस्थान की ओर से अधिकारियों ने प्रशासनिक भवन में रखी हुई संस्थान की रेप्लिका के माध्यम से निर्माणाधीन कार्यों और भावी योजनाओं के बारे में भी सीएम और मंत्रियों को दी.

CM and ministers doing yoga
योग करते सीएम और मंत्रिगण (ETV BHARAT)
CM Vishnudev Sai yoga practice
सीएम विष्णुदेव साय का योग अभ्यास (ETV BHARAT)

पॉलिसी रिफॉर्म पर हुआ मंथन : चिंतन शिविर के दूसरे दिन आईआईएम रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय सहित कई मंत्रियों ने योग सेशन में हिस्सा लिया. सीएम साय ने सुबह सुबह योगाभ्यास किया. इस दौरान मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी योग करते नजर आए. इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने आईआईएम रायपुर का जायजा लिया. छत्तीसगढ़ में आर्थिक प्रगति के लिए पॉलिसी रिफॉर्म पर काम करने की उन्होंने बात कही है. इसके बाद सुशासन से रूपांतरण विषय पर नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी 20 के अमिताभ कांत ने सीएम और मंत्रियों को संबोधित किया. अमिताभ कांत ने कहा कि छत्तीसगढ में विकास की प्रचुर संभावनाएं हैं. यह देश के सबसे खनिज समृद्ध राज्यों में से है. यहां मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को तेजी से बढ़ावा दें तो बड़ी संख्या में रोजगार का निर्माण होगा. इसके अलावा अमिताभ कांत ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य बेसिक नीड्स है. इन पर लगातार काम कर विकास का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. पॉलिसी रिफॉर्म करने पर छत्तीसगढ़ में विकास की बात उन्होंने कही.

CM Vishnudev Sai meditating
ध्यान लगाते सीएम विष्णुदेव साय (ETV BHARAT)

कांग्रेस ने की है चुनाव आयोग से शिकायत: कांग्रेस मीडिया सेल ने बीजेपी के चिंतन शिविर पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. कांग्रेस का कहना है कि जब 1 जून को सातवें चरण का मतदान हो रहा है उससे पहले इस तरह का आयोजन गलत है. आदर्श आचार संहिता का ये खुला उल्लंघन है. कांग्रेस ने अपनी आपत्तियों को लेकर राज्य चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है.

''चिंतन शिविर के नाम पर बीजेपी उड़ा रही आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां'': कांग्रेस - BJP Chintan Shivir
IIM रायपुर में चिंतन शिविर का आयोजन, बीजेपी के विजन 2047 पर हो रहा मंथन - Vision 2047 of BJP
INDIA ALLIANCE आई तो राहुल गांधी बनेंगे PM, भूपेश ,कवासी, तेजस्वी और अखिलेश पर लगा बड़ा दांव - PM in India Alliance

IIM रायपुर कैंपस में बीजेपी का दो दिवसीय चिंतन शिविर (ETV BHARAT)

रायपुर: बीजेपी के दो दिवसीय चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 पर पार्टी ने चिंतन और मनन किया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ''कैबिनेट के सभी मंत्री इस चिंतन शिविर में शामिल हुए. दो दिवसीय चिंतन शिविर में विकसित भारत के संकल्प और उस दिशा में आगे बढ़ने को लेकर चर्चा हुई. सत्र में विकसित भारत के पीएम मोदी के संकल्प को लेकर कई विषयों पर चर्चा हुई''. सीएम साय ने कहा कि ''हमे विकसित भारत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को भी विकसित बनाना होगा. विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में ये चिंतन शिविर हमारे लिए कारगर और मददगार दोनों साबित होगा''.

CM Sai in the workshop of Chintan Shivir
चिंतन शिविर के कार्यशाला में सीएम साय (ETV BHARAT)

IIM में बीजेपी के चिंतन शिविर का दूसरा दिन: रायपुर के भारतीय प्रबंध संस्थान में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ योग अभ्यास भी किया. योग अभ्यास करने के बाद सीएम ने कैबिनेट सहयोगियों के साथ भारतीय प्रबंध संस्थान के कैंपस को भी देखा. सीएम ने कैंपस में मुख्य रुप से स्पोर्ट्स कैम्पस, हॉस्टल मेस, फाउंडेशन स्टोन, प्रशासनिक भवन, जैव विविधता के लिए निर्मित परिसर और क्वींस पैलेस को भी देखा. इस मौके पर IIM के प्रोफेसर सत्यशिबा दास और कॉरपोरेट रिलेशन ऑफिसर गिरिश पहाड़िया ने संस्थान से जुड़ी अहम जानकारियां सीएम और मंत्रिमंडल के सदस्यों को दी. संस्थान की ओर से अधिकारियों ने प्रशासनिक भवन में रखी हुई संस्थान की रेप्लिका के माध्यम से निर्माणाधीन कार्यों और भावी योजनाओं के बारे में भी सीएम और मंत्रियों को दी.

CM and ministers doing yoga
योग करते सीएम और मंत्रिगण (ETV BHARAT)
CM Vishnudev Sai yoga practice
सीएम विष्णुदेव साय का योग अभ्यास (ETV BHARAT)

पॉलिसी रिफॉर्म पर हुआ मंथन : चिंतन शिविर के दूसरे दिन आईआईएम रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय सहित कई मंत्रियों ने योग सेशन में हिस्सा लिया. सीएम साय ने सुबह सुबह योगाभ्यास किया. इस दौरान मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी योग करते नजर आए. इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने आईआईएम रायपुर का जायजा लिया. छत्तीसगढ़ में आर्थिक प्रगति के लिए पॉलिसी रिफॉर्म पर काम करने की उन्होंने बात कही है. इसके बाद सुशासन से रूपांतरण विषय पर नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी 20 के अमिताभ कांत ने सीएम और मंत्रियों को संबोधित किया. अमिताभ कांत ने कहा कि छत्तीसगढ में विकास की प्रचुर संभावनाएं हैं. यह देश के सबसे खनिज समृद्ध राज्यों में से है. यहां मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को तेजी से बढ़ावा दें तो बड़ी संख्या में रोजगार का निर्माण होगा. इसके अलावा अमिताभ कांत ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य बेसिक नीड्स है. इन पर लगातार काम कर विकास का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. पॉलिसी रिफॉर्म करने पर छत्तीसगढ़ में विकास की बात उन्होंने कही.

CM Vishnudev Sai meditating
ध्यान लगाते सीएम विष्णुदेव साय (ETV BHARAT)

कांग्रेस ने की है चुनाव आयोग से शिकायत: कांग्रेस मीडिया सेल ने बीजेपी के चिंतन शिविर पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. कांग्रेस का कहना है कि जब 1 जून को सातवें चरण का मतदान हो रहा है उससे पहले इस तरह का आयोजन गलत है. आदर्श आचार संहिता का ये खुला उल्लंघन है. कांग्रेस ने अपनी आपत्तियों को लेकर राज्य चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है.

''चिंतन शिविर के नाम पर बीजेपी उड़ा रही आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां'': कांग्रेस - BJP Chintan Shivir
IIM रायपुर में चिंतन शिविर का आयोजन, बीजेपी के विजन 2047 पर हो रहा मंथन - Vision 2047 of BJP
INDIA ALLIANCE आई तो राहुल गांधी बनेंगे PM, भूपेश ,कवासी, तेजस्वी और अखिलेश पर लगा बड़ा दांव - PM in India Alliance
Last Updated : Jun 1, 2024, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.