नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राज्यसभा में सदन के नेता बन गए हैं. वे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की जगह लेंगे. गोयल उत्तर मुंबई सीट से लोकसभा में पहुंचे हैं. जेपी नड्डा इसी साल राज्यसभा भेजे गए थे.
जेपी नड्डा उन 41 उम्मीदवारों में शामिल थे, जिन्हें इस साल फरवरी में उच्च सदन के लिए निर्विरोध चुना गया था. बता दें कि बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए नड्डा, अश्विनी वैष्णव, एल मुरुगन और पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामित किया था.
लोकसभा चुनाव के लिए मिला था विस्तार
बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर नड्डा का कार्यकाल इस साल जनवरी में समाप्त हो गया था. उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव की देखरेख के लिए छह महीने का विस्तार दिया गया था. उनका कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है.
जेपी नड्डा ने बीजेपी में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. उन्होंने कई राज्यों में पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व बी किया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार में मंत्री के रूप में भी कार्य किया है.
सरकार में मिला स्वास्थ्य मंत्रालय
इससे पहले पीएम मोदी ने अपने जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय आवंटित किया था. नड्डा ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी स्वास्थ्य मंत्रालय संभाला था. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं.
यह भी पढ़ें- 'रस्सी जल गई, बल नहीं गया...' पीएम मोदी के इस बयान पर भड़क गए खड़गे!