कुरुक्षेत्र: हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल का बुधवार को अलग ही रूप देखने को मिला. चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को नवीन जिंदल मजदूर यानी पल्लेदार बने नजर आए. उन्होंने गेहूं की बोरी को कंधे पर उठाकर ट्रक में लोड किया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नवीन जिंदल गेहूं की बोरी को कंधे पर उठाकर उसे ट्रक में डालते नजर आ रहे हैं.
कौन हैं नवीन जिंदल? नवीन जिंदल देश के बड़े उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. वो जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष हैं. उन्हें इंडियन स्टील एसोसिएशन का अध्यक्ष भी चुना जा चुका है. वो ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर भी हैं. नवीन जिंदल इससे पहले 2 बार कुरुक्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. नवीन जिंदल उद्योगपति और नेता ओमप्रकाश जिंदल के बेटे हैं. ओम प्रकाश जिंदल हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं.
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से रह चुके सांसद: नवीन जिंदल के पिता 11वीं लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं. हाल ही में नवीन जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की थी. जिसके बाद बीजेपी ने नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. फिलहाल नवीन जिंदल चुनाव प्रचार में जुटे है. इसी चुनाव प्रचार के तहत वो अनाज मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने कंधे पर गेहूं की बोरी उठाकर ट्रक में लोड की.
हरियाणा में 25 मई को मतदान: बता दें कि हरियाणा की सभी दस सीटों पर छठे चरण में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरण में आयोजित किए गए हैं. हरियाणा में चुनाव छठे चरण में होगा. जिसका परिणाम 4 जून को आएगा.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ रोचक, सभी पार्टी ने उतारे अपने प्रत्याशी, नवीन जिंदल के आने से बदले समीकरण! - Lok Sabha Elections 2024