उत्तराखंड: बीजेपी ने उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. पार्टी की उम्मीदवार आशा नौटियाल ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मनोज रावत को चुनाव में पटखनी दी है. आशा नौटियाल ने केदारनाथ उपचुनाव 5,622 वोटों से जीता. आशा नौटियाल को कुल 23814 वोट मिले. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपचुनाव में जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने पार्टी की प्रत्याशी आशा नौटियाल को जीत पर बधाई दी है.
बीजेपी की आशा नौटियाल ने जीता केदारनाथ उपचुनाव: केदारनाथ उपचुनाव के मतों की गणना जब सुबह 8 बजे से शुरू हुई तो पहले राउंड से ही बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने लीड बना ली थी. हर राउंड में उनकी लीड बढ़ती चली गई. दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत को निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह शुरू में कड़ी टक्कर देते रहे. कई बार तो त्रिभुवन सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर भी धकेल दिया. आखिरकार कांग्रेस को मनोज रावत दूसरे स्थान पर आने में सफल रहे. बहरहाल वो कभी भी बीजेपी की प्रत्याशी आशा नौटियाल को टक्कर देते नहीं दिखे. आशा नौटियाल ने आसानी से केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव जीत लिया.
सीएम धामी ने राष्ट्रवाद और सनातन की जीत बताया: सीएम धामी ने केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर खुशी जताई. दरअसल सीएम धामी खुद प्रचार की कमान अपने हाथ में लेकर केदारनाथ चुनाव में जुटे थे. सीएम ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली जीत को जनता की जीत बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम का जो नव निर्माण और विकास किया ये उसकी जीत है. सीएम ने इसे विकास, राष्ट्रवाद और सनातन की जीत बताया.
सीएम बोले जनता ने कांग्रेस का बांटने वाला एजेंडा ठुकराया: सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रम और क्षेत्रवाद और जातिवाद फैलाने का कार्य किया. लेकिन जनता ने उनके एजेंडे को नकार दिया. सीएम धामी ने कहा कि हम अंतिम छोर तक मौजूद व्यक्ति तक विकास कार्य पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने मातृशक्ति को जीत का धन्यवाद किया. सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग अयोध्या, बदरीनाथ को लेकर व्यंग्य करते थे, जनता ने उनको करारा तमाचा मारा है. सीएम धामी ने इस मौके पर महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन को मिली जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी. गौरतलब है कि केदारनाथ सीट से बीजेपी विधायक शैलारानी रावत का निधन हो गया था. इस कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ है.
ये भी पढ़ें: