नई दिल्ली: सिलीगुड़ी में बिहारी युवकों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. ईटीवी भारत से बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, जिस पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज में बांग्लादेश से आए रोहिंग्या लोगों का स्वागत रेड कार्पेट बिछाकर किया जाता है वहां (पश्चिम बंगाल) अपने ही देश के दूसरे राज्य बिहार से गए छात्रों को मारा पीटा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि, राज्य की आईबी और पुलिस के नाम पर बदसलूकी की जा रही है बावजूद ममता बनर्जी चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा, क्या अब एक ही देश में ममता बनर्जी की सरकार छात्रों को आने जाने और परीक्षा देने से रोकेगी क्या.
उन्होंने आगे कहा कि, सबसे ज्यादा घुसपैठ बांग्लादेशियों का बंगाल के माध्यम से ही होता है,और हमेशा से उसको टीएमसी बढ़ावा देती आई है. उन्होंने कहा कि, अपने ही देश के दूसरे राज्य के लोगों को बंगाली नही बोलने पर मारा पीटा जा रहा है,और राज्य का प्रशासन उस पर कोई करवाई नही कर रही है.
बता दें कि, बिहार से नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार सरकारी नौकरी की परीक्षा देने पश्चिम बंगाल आए थे, लेकिन इन उम्मीदवारों को आईबी पश्चिम बंगाल पुलिस का दावा करने वाले कुछ लोगों ने मार पीट की.
बीजेपी के खासतौर पर बिहार के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए ममता बनर्जी से जवाब मांगा है.
इसके अलावा राहुल गांधी की तरफ से हरियाणा में किसानों को लेकर लगाए गए केंद्र पर आरोप का जवाब देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा की भाजपा की सरकार ने केंद्र और राज्य में किसानों के कल्याण के लिए और उनके फसल बीमा जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं दी हैं, आज किसान खुश हैं और राहुल गांधी हरियाणा में चुनाव में जाकर सिर्फ सब्जबाग दिखा रहे हैं. जबकि केंद्र की मोदी सरकार लगातार दस सालों से किसानों के हित में काम कर रही है.
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है, जिसमें पार्टी ने 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है,मगर केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, बिहार, ओडिशा की बीजेपी की प्रदेश इकाइयों के सदस्यता अभियान के अब तक की प्रगति से बीजेपी हाई कमांड खुश नहीं है. इन राज्यों की बीजेपी यूनिट ने नए सदस्य बनाने में ढीला रवैया अपनाया जिससे कि इन राज्यों में अब तक सदस्यता अभियान में तेजी नहीं आ सकी है और नए सदस्य बनाने की दर भी धीमी है.
इस पर पूछे जाने पर पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, सदस्यता अभियान जोर शोर से सभी राज्यों में चल रहा है और उसमे कोई दिक्कत नही आ रही है. पार्टी के इस अभियान में जो लक्ष्य रखा गया हैं उसको पूरी करेगी. उन्होंने कहा कि, आज बीजेपी एक लोकप्रिय पार्टी हो चुकी है और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, इसमें लोग खुद सदस्य बनना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान बोले- जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक आरक्षण और संविधान को कोई खतरा नहीं