ETV Bharat / bharat

बस्तर में खत्म होगा आतंक का लाल गलियारा, मौत की भीख मांग रहे अब नक्सली - Big blow to red terror - BIG BLOW TO RED TERROR

बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत इस साल के पहले छह महीने में ही 90 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं. बीजापुर से लेकर दंतेवाड़ा तक माओवादियों में खौफ का साया पसरा हुआ है. माओवादी अब बस्तर में जान की भीख मांगते भाग रहे हैं. बस्तर में लगातार हो रहे नक्सलियों के सफाए से जवानों का जोश हाई है. विकास की राह में दशकों से रोड़ा बने नक्सलियों के खिलाफ गांव वाले भी आवाज बुलंद करने लगे हैं.

Big blow to red terror in Chhattisgarh
मौत की भीख मांग रहे अब नक्सली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 15, 2024, 7:26 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 8:42 PM IST

बस्तर: माओवाद प्रभावित बस्तर में लगातार लाल आतंक को पीछे धकेलने का काम जारी है. पूरे बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी संख्या में नक्सली ढेर हो रहे हैं. साल 2024 में अबतक 90 से ज्यादा नक्सली ढेर हो चुके हैं. बस्तर में लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन का फायदा जवानों को मिल रहा है. जवानों के डर से बड़ी संख्या में माओवादी हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं. खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी बस्तर दौरे पर कहा है था कि या तो नक्सली हथियार डालें या फिर गोली खाने के लिए तैयार रहें.

180 दिन में 90 से ज्यादा नक्सली ढेर: बस्तर के जिन जंगलों में माओवादी जहां खुद को सेफ मानते थे उन जंगलों में अब जवानों के बूट की धमक सुनाई पड़ने लगी है. जवान नक्सलियों के सेफ जोन कहे जाने वाले अबूझमाड़ में भी दस्तक दे रहे हैं. लाल आतंक का खौफ जहां बस्तर में खत्म हो रहा है वहीं नक्सलियों को जवान खोज खोजकर मौत के घाट उतार रहे हैं. नक्सलियों के लगातार खात्मे से बस्तर में विकास की रफ्तार भी बड़ी है.

Big blow to red terror in Chhattisgarh
मौत की भीख मांग रहे अब नक्सली (ETV Bharat)
Big blow to red terror in Chhattisgarh
मौत की भीख मांग रहे अब नक्सली (ETV Bharat)
Big blow to red terror in Chhattisgarh
मौत की भीख मांग रहे अब नक्सली (ETV Bharat)

2024 में अब तक हुए बड़े मुठभेड़

15 जून 2024: अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 माओवादी मारे गए. एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया जबकी दो घायल हुए.

  • 07 जून 2024: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हुई मुठभेड़. फोर्स ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए माओवादियों में 4 पीएलजीए के सदस्य शामिल थे.
  • 23 मई 2024: नक्सल प्रभावित नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के बार्डर एरिया में जवानों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया.
  • 10 मई 2024: बीजापुर में 12 घंटे चली लंबी मुठभेड़ के बाद जवानों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ गंगालूर के पीडिया जंगल में हुई. मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ.
  • 30 अप्रैल 2024: नारायणपुर और कांकेर बार्डर पर हुए एकाउंटर में 9 माओवादी ढेर हुए. मारे गए नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल रही. मुठभेड़ अबूझमाड़ के टेकमेटा और काकुर के जंगलों में हुई.
  • 16 अप्रैल 2024: कांकेर में बीएसएफ और संयुक्त फोर्स के साथ हुए एनकाउंटर में 29 नक्सली मारे गए. एक साथ 29 नक्सलियों के मारे जाने से माओवादियों की कमर टूट गई. राज्य में ये अबतक की सबसे बड़ी मुठभेड़ रही जिसमें एक साथ 29 नक्सली ढेर हुए.
  • 02 अप्रैल 2024: बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 13 माओवादी मारे गए. मुठभेड़ बीजापुर के लेंड्रा गांव के पास हुई, मौके से भारी हथियार भी बरामद किया गया.
  • 27 मार्च 2024: बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला माओवादी समेत 6 माओवादी मारे गए. एनकाउंटर बासागुड़ा क्षेत्र के चिकुरभट्टी और पुसबका गांवों के जंगलों में हुई.
  • 27 फरवरी 2024: बीजापुर में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगा रहे 4 माओवादियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया.
  • 3 फरवरी 2024: नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 माओवादी मारे गए. एनकाउंटर ओरछा थाना क्षेत्र के गोमागल गांव के पास जंगलों में हुई.
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला, जानिए अब तक के बड़े एनकाउंटर - BIG NAXAL OPERATIONS
जमीन से निकला 70 किलो मौत का सामान - Bomb planted by Naxalites recovered
गंगालूर के लेंड्रा जंगल में ढेर हुए 10 हार्डकोर नक्सली, जानिए अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर - ten biggest encounters in bastar

बस्तर: माओवाद प्रभावित बस्तर में लगातार लाल आतंक को पीछे धकेलने का काम जारी है. पूरे बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी संख्या में नक्सली ढेर हो रहे हैं. साल 2024 में अबतक 90 से ज्यादा नक्सली ढेर हो चुके हैं. बस्तर में लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन का फायदा जवानों को मिल रहा है. जवानों के डर से बड़ी संख्या में माओवादी हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं. खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी बस्तर दौरे पर कहा है था कि या तो नक्सली हथियार डालें या फिर गोली खाने के लिए तैयार रहें.

180 दिन में 90 से ज्यादा नक्सली ढेर: बस्तर के जिन जंगलों में माओवादी जहां खुद को सेफ मानते थे उन जंगलों में अब जवानों के बूट की धमक सुनाई पड़ने लगी है. जवान नक्सलियों के सेफ जोन कहे जाने वाले अबूझमाड़ में भी दस्तक दे रहे हैं. लाल आतंक का खौफ जहां बस्तर में खत्म हो रहा है वहीं नक्सलियों को जवान खोज खोजकर मौत के घाट उतार रहे हैं. नक्सलियों के लगातार खात्मे से बस्तर में विकास की रफ्तार भी बड़ी है.

Big blow to red terror in Chhattisgarh
मौत की भीख मांग रहे अब नक्सली (ETV Bharat)
Big blow to red terror in Chhattisgarh
मौत की भीख मांग रहे अब नक्सली (ETV Bharat)
Big blow to red terror in Chhattisgarh
मौत की भीख मांग रहे अब नक्सली (ETV Bharat)

2024 में अब तक हुए बड़े मुठभेड़

15 जून 2024: अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 माओवादी मारे गए. एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया जबकी दो घायल हुए.

  • 07 जून 2024: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हुई मुठभेड़. फोर्स ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए माओवादियों में 4 पीएलजीए के सदस्य शामिल थे.
  • 23 मई 2024: नक्सल प्रभावित नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के बार्डर एरिया में जवानों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया.
  • 10 मई 2024: बीजापुर में 12 घंटे चली लंबी मुठभेड़ के बाद जवानों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ गंगालूर के पीडिया जंगल में हुई. मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ.
  • 30 अप्रैल 2024: नारायणपुर और कांकेर बार्डर पर हुए एकाउंटर में 9 माओवादी ढेर हुए. मारे गए नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल रही. मुठभेड़ अबूझमाड़ के टेकमेटा और काकुर के जंगलों में हुई.
  • 16 अप्रैल 2024: कांकेर में बीएसएफ और संयुक्त फोर्स के साथ हुए एनकाउंटर में 29 नक्सली मारे गए. एक साथ 29 नक्सलियों के मारे जाने से माओवादियों की कमर टूट गई. राज्य में ये अबतक की सबसे बड़ी मुठभेड़ रही जिसमें एक साथ 29 नक्सली ढेर हुए.
  • 02 अप्रैल 2024: बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 13 माओवादी मारे गए. मुठभेड़ बीजापुर के लेंड्रा गांव के पास हुई, मौके से भारी हथियार भी बरामद किया गया.
  • 27 मार्च 2024: बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला माओवादी समेत 6 माओवादी मारे गए. एनकाउंटर बासागुड़ा क्षेत्र के चिकुरभट्टी और पुसबका गांवों के जंगलों में हुई.
  • 27 फरवरी 2024: बीजापुर में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगा रहे 4 माओवादियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया.
  • 3 फरवरी 2024: नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 माओवादी मारे गए. एनकाउंटर ओरछा थाना क्षेत्र के गोमागल गांव के पास जंगलों में हुई.
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला, जानिए अब तक के बड़े एनकाउंटर - BIG NAXAL OPERATIONS
जमीन से निकला 70 किलो मौत का सामान - Bomb planted by Naxalites recovered
गंगालूर के लेंड्रा जंगल में ढेर हुए 10 हार्डकोर नक्सली, जानिए अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर - ten biggest encounters in bastar
Last Updated : Jun 15, 2024, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.