भोपाल: राजधानी भोपाल में छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड DGP के बेटे ने आत्महत्या कर ली है. शनिवार देर शाम घटी इस घटना में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कमलानगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अभी परिजन के बयान नहीं हो पाए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक दो साल से डिप्रेशन में थे, जिनका इलाज भी चल रहा था. सुसाइड से पहले मृतक ने खुद को काफी चोट पहुंचाई थी.
रिटायर्ड DGP के बेटे ने की आत्महत्या
भोपाल के कमलानगर थाने के थाना सहायक उपनिरीक्षक इंद्रमणि ने बताया कि, ''छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक मोहन शुक्ला थाना क्षेत्र के वैशाली नगर में रहते हैं. उनके 54 साल के बेटे तुषार शुक्ला ने शनिवार शाम को अपने घर में आत्महत्या कर ली. इस बीच जब तुषार की पत्नी की उन पर नजर पड़ी तो उन्होंने बेटे को आवाज देकर बुलाया. परिजन तुषार को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.''
Also Read: पबजी गेम खेलते-खेलते इश्क, फिर लवमैरिज, अब लव स्टोरी का दर्दनाक अंत बड़वानी के जंगल में मिला युवक और नाबालिग लड़की का शव, सुसाइड नोट को लेकर बनी है मिस्ट्री |
2 साल से डिप्रेशन में थे तुषार
परिजनों का कहना है कि तुषार पिछले 2 साल से काफी डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था. इससे पहले भी वह आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे. बता दें कि तुषार के पिता मोहन शुक्ला 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ के डीजीपी बने थे. 26 मई 2001 को वह रिटायर्ड हो गए थे. इसके बाद वह परिवार सहित भोपाल के वैशाली नगर में शिफ्ट हो गए.