ETV Bharat / bharat

भोपाल में 3 दिन से गायब 5 साल की बच्ची की डेडबॉडी बंद फ्लैट में पानी की टंकी में मिली - Bhopal 5 year old girl Murder

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 दिन से गायब 5 साल की बच्ची का शव उसी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के एक फ्लैट में मिला, जहां उसका परिवार रहता है. पुलिस ने बच्ची का शव बंद फ्लैट में पानी की टंकी से बरामद किया. वहीं, पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. गुस्साई भीड़ ने थाने का घेराव किया. भोपाल के दोनों विधायक भी प्रदर्शन में शामिल हुए.

BHOPAL 5 YEAR OLD GIRL MURDER
बच्ची की डेडबॉडी बंद फ्लैट में पानी की टंकी में मिली (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 3:48 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के वाजपेयी नगर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से गायब 5 साल की बच्ची की डेडबॉडी गुरुवार को बरामद की गई. बच्ची का शव बरामद होते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. इस मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के लोगों के साथ ही पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बंद पड़े फ्लैट पर परिजनों ने पुलिस के सामने शक जाहिर किया था लेकिन पुलिस ने इस फ्लैट की जांच नहीं की. और आखिरकार इसी मल्टीस्टोरी के ब्लॉक A1 के एक फ्लैट की पानी की टंकी में बच्ची का शव बरामद हुआ. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

अपनी दादी के फ्लैट से गायब हुई बच्ची

गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में मंगलवार को 5 साल की बच्ची दादी के फ्लैट से अचानक गायब हो गई. दरअसल, बच्ची की दादी के उसके घर के पास में ही रहती है. वह कॉपी लेने के लिए लेने अपनी दादी के घर गई थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. काफी तलाश करने के बाद जब बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस बच्ची की तलाश शुरू की. थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान ने बताया "बच्ची के लापता होने के बाद पुलिस ने व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया."

शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान (ETV BHARAT)

ALSO READ :

शिवपुरी में स्कूली छात्र की हत्या, शव के पास मिला पत्थर, CCTV में दिखा बहुत कुछ

महिला ने पति को भेजा मंदिर, वापस लौट पति ने देखा ऐसा मंजर कि पैरों तले खिसक गई जमीन

बच्ची को तलाशने पुलिस ने आसपास का इलाका छाना

जब बच्ची गायब हुई, उस समय उसके पैरेंट्स किसी काम से बाहर गए थे. पुलिस को बच्ची के पिता ने बताया "फॉग छिड़काव करने वाली गाड़ी आई थी. उसी के बाद बच्ची गायब हुई है." बताया जाता है कि मंगलवार को करीब 12 बजे बच्ची अपनी दादी के पास थी. इसी दौरान वह अपने घर कुछ सामान लेने नीचे चली गई. इसके बाद गायब हो गई. जब वह वापस नहीं लौटी तो दादी ने मल्टी से नीचे उतरकर देखा लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. इधर, पुलिस के आला अधिकारियो ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौके पर डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम के साथ ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई. इसके बाद भी बच्ची का सुराग नहीं मिला. गुरुवार को बच्ची की डेडबॉडी बंद फ्लैट में मिली.

भीड़ ने थाना घेरा, भोपाल के दोनों विधायकों ने दी चेतावनी

बच्ची का शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया. गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने का घेराव किया. वहीं, भोपाल के दोनों विधायकों ने भी हंगामा किया. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा "सीएम मोहन यादव इस बच्ची को लेकर कहां जाएं? इसके शव को लेकर कहां जाएं? तुम्हारे बंगले आएं? वो कलेक्टर साहब कहां है जो बैरसिया में खड़े होकर चिल्ला रहे थे कि जो आप कहोगे वो सब हो जाएगा. जो बीजेपी के कार्यकर्ता कहेंगे सब हो जाएगा". गुस्साई भीड़ के साथ क्षेत्रीय विधायक आतिफ अकील भी थाने पहुंच गए. वहीं पुलिस अधिकारी लोगों को समझाइश देते रहे.

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के वाजपेयी नगर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से गायब 5 साल की बच्ची की डेडबॉडी गुरुवार को बरामद की गई. बच्ची का शव बरामद होते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. इस मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के लोगों के साथ ही पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बंद पड़े फ्लैट पर परिजनों ने पुलिस के सामने शक जाहिर किया था लेकिन पुलिस ने इस फ्लैट की जांच नहीं की. और आखिरकार इसी मल्टीस्टोरी के ब्लॉक A1 के एक फ्लैट की पानी की टंकी में बच्ची का शव बरामद हुआ. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

अपनी दादी के फ्लैट से गायब हुई बच्ची

गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में मंगलवार को 5 साल की बच्ची दादी के फ्लैट से अचानक गायब हो गई. दरअसल, बच्ची की दादी के उसके घर के पास में ही रहती है. वह कॉपी लेने के लिए लेने अपनी दादी के घर गई थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. काफी तलाश करने के बाद जब बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस बच्ची की तलाश शुरू की. थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान ने बताया "बच्ची के लापता होने के बाद पुलिस ने व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया."

शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान (ETV BHARAT)

ALSO READ :

शिवपुरी में स्कूली छात्र की हत्या, शव के पास मिला पत्थर, CCTV में दिखा बहुत कुछ

महिला ने पति को भेजा मंदिर, वापस लौट पति ने देखा ऐसा मंजर कि पैरों तले खिसक गई जमीन

बच्ची को तलाशने पुलिस ने आसपास का इलाका छाना

जब बच्ची गायब हुई, उस समय उसके पैरेंट्स किसी काम से बाहर गए थे. पुलिस को बच्ची के पिता ने बताया "फॉग छिड़काव करने वाली गाड़ी आई थी. उसी के बाद बच्ची गायब हुई है." बताया जाता है कि मंगलवार को करीब 12 बजे बच्ची अपनी दादी के पास थी. इसी दौरान वह अपने घर कुछ सामान लेने नीचे चली गई. इसके बाद गायब हो गई. जब वह वापस नहीं लौटी तो दादी ने मल्टी से नीचे उतरकर देखा लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. इधर, पुलिस के आला अधिकारियो ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौके पर डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम के साथ ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई. इसके बाद भी बच्ची का सुराग नहीं मिला. गुरुवार को बच्ची की डेडबॉडी बंद फ्लैट में मिली.

भीड़ ने थाना घेरा, भोपाल के दोनों विधायकों ने दी चेतावनी

बच्ची का शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया. गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने का घेराव किया. वहीं, भोपाल के दोनों विधायकों ने भी हंगामा किया. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा "सीएम मोहन यादव इस बच्ची को लेकर कहां जाएं? इसके शव को लेकर कहां जाएं? तुम्हारे बंगले आएं? वो कलेक्टर साहब कहां है जो बैरसिया में खड़े होकर चिल्ला रहे थे कि जो आप कहोगे वो सब हो जाएगा. जो बीजेपी के कार्यकर्ता कहेंगे सब हो जाएगा". गुस्साई भीड़ के साथ क्षेत्रीय विधायक आतिफ अकील भी थाने पहुंच गए. वहीं पुलिस अधिकारी लोगों को समझाइश देते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.