ETV Bharat / bharat

तिहाड़ जेल में केजरीवाल से मिले भगवंत मान, आंखों में आंसू लिए बाहर निकले - Bhagwant mann meet kejriwal - BHAGWANT MANN MEET KEJRIWAL

तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से दोपहर करीब 12 बजे पंजाब सीएम भगवंत मान मिलने पहुंचे. करीब 20 मिनट बाद वो भावुक होते हुए बाहर निकले. वो संदीप पाठक के साथ थे.

केजरीवाल
केजरीवाल
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 15, 2024, 9:36 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 2:13 PM IST

मीडिया से बात करते भगवंत मान.

नई दिल्लीः पंजाब के सीएम भगवंत तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे. उनके साथ संदीप पाठक भी थे. इस दौरान केजरीवाल ने संदीप पाठक को दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी. बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. उनकी आंखों में आंसू थे. उन्होंने कहा कि मिलने नहीं दिया गया. केजरीवाल शीशे के उस पार थे. फोन पर बात हुई.

भगवंत मान दोपहर 11.45 बजे तिहाड़ जेल पहुंच गए थे. उनकी मुलाकात लगभग 20 मिनट तक हुई. इस बीच शीशे की दीवार बीच में थी. जेल से बाहर आने के बाद भगवंत मान और संदीप पाठक ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि जेल में केजरीवाल से चुनावी रणनीति पर बात हुई.

शुक्रवार को हुई थी सुरक्षा बैठक

तिहाड़ जेल के डीआईजी और पंजाब पुलिस के अधिकारियों के बीच शुक्रवार को सुरक्षा बैठक हुई. सुरक्षा बैठक लगभग 2 घंटे से अधिक चली. इसमें तय किया गया कि 15 अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. जेल सूत्रों के अनुसार, सीएम केजरीवाल से केवल भगवंत मान ही मुलाकात कर सकेंगे. यह बैठक तिहाड़ जेल मुख्यालय में 11 बजे रखी गई थी.

तिहाड़ जेल के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मुख्यमंत्री की मुलाकात के लिए सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा था, जिसको लेकर बैठक रखी गई थी. बैठक तिहाड़ जेल के डीआईजी (प्रिजन) और पंजाब पुलिस के एडिशनल जनरल डायरेक्टर के बीच हुई. इसमें मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिसके बाद मुलाकात की तारीख तय की गई.

ये भी पढ़ेंः क्या केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी राहत? गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज है सुनवाई

मीडिया से बात करते भगवंत मान.

नई दिल्लीः पंजाब के सीएम भगवंत तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे. उनके साथ संदीप पाठक भी थे. इस दौरान केजरीवाल ने संदीप पाठक को दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी. बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. उनकी आंखों में आंसू थे. उन्होंने कहा कि मिलने नहीं दिया गया. केजरीवाल शीशे के उस पार थे. फोन पर बात हुई.

भगवंत मान दोपहर 11.45 बजे तिहाड़ जेल पहुंच गए थे. उनकी मुलाकात लगभग 20 मिनट तक हुई. इस बीच शीशे की दीवार बीच में थी. जेल से बाहर आने के बाद भगवंत मान और संदीप पाठक ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि जेल में केजरीवाल से चुनावी रणनीति पर बात हुई.

शुक्रवार को हुई थी सुरक्षा बैठक

तिहाड़ जेल के डीआईजी और पंजाब पुलिस के अधिकारियों के बीच शुक्रवार को सुरक्षा बैठक हुई. सुरक्षा बैठक लगभग 2 घंटे से अधिक चली. इसमें तय किया गया कि 15 अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. जेल सूत्रों के अनुसार, सीएम केजरीवाल से केवल भगवंत मान ही मुलाकात कर सकेंगे. यह बैठक तिहाड़ जेल मुख्यालय में 11 बजे रखी गई थी.

तिहाड़ जेल के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मुख्यमंत्री की मुलाकात के लिए सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा था, जिसको लेकर बैठक रखी गई थी. बैठक तिहाड़ जेल के डीआईजी (प्रिजन) और पंजाब पुलिस के एडिशनल जनरल डायरेक्टर के बीच हुई. इसमें मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिसके बाद मुलाकात की तारीख तय की गई.

ये भी पढ़ेंः क्या केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी राहत? गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज है सुनवाई

Last Updated : Apr 15, 2024, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.