ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट पर CM सिद्धारमैया बोले- टाइमर के साथ रखा बैग, घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार - बेंगलुरू में टाइमर के साथ रखा बैग

Bengaluru Blast: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार की दोपहर धमाका हो गया पुलिस की टीम मौजूद है. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड ने शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जांच के लिए प्रौद्योगिकी का प्रभावी इस्तेमाल करें.

Karnataka Chief Minister Siddaramaiah on Saturday met those injured in the Rameshwaram cafe bomb blast admitted to Brookfield Hospital in Bengaluru
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड अस्पताल में भर्ती रामेश्वरम कैफे बम विस्फोट में घायल हुए
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 2, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 10:51 PM IST

बेंगलुरू: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. कैफे में आग लग जाने से कम से कम 9 लोग घायल हो गए. इस मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ब्लास्ट की पुष्टि करते हुए कहा है कि एक ग्राहक ने कैफे में बैग रखा था. इसके बाद वहां धमाका हुआ.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'मैंने रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का सुझाव दिया है. जब विस्फोट हुआ तब स्वर्णंभा नामक महिला मौके पर ही थी और उसे अधिक चोटें आईं. सभी घायलों का इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. तीन में से एक को आज छुट्टी दे दी जाएगी'.

Karnataka Chief Minister Siddaramaiah on Saturday met those injured in the Rameshwaram cafe bomb blast admitted to Brookfield Hospital in Bengaluru
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड अस्पताल में भर्ती रामेश्वरम कैफे बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने आज दोपहर एक बैठक बुलाई. अस्पताल में भर्ती घायलों का दौरा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि मैंगलोर कुकर बम मामले और बेंगलुरु विस्फोट के बीच समानता की जांच की जाएगी. वे जांच करेंगे कि क्या यह कुकर विस्फोट से संबंधित है'.

इससे पहले सीएम ने अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह सच है कि एक टाइमर का इस्तेमाल किया गया था और बेंगलुरु में एक बम विस्फोट हुआ. बम धमाके में 9 लोग घायल हो गए. सभी खतरे से बाहर हैं. यह पता नहीं चल पाया है कि संगठन इस कृत्य में शामिल है या नहीं'.

सीएम ने कहा, 'संदिग्ध मास्क और टोपी लगाकर बस में सफर करके रामेश्वर कैफे आया. कैफे में जाकर इडली का ऑर्डर किया. उसके बाद धमाके को अंजाम देकर निकल गया. शख्स की हरकत की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में गंभीरता से जांच चल रही है'.

जांच में प्रौद्योगिकी का प्रभावी इस्तेमाल करें: सिद्धारमैया

रामेश्वरम कैफे में कम तीव्रता के धमाके के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि जांच के लिए प्रौद्योगिकी का प्रभावी इस्तेमाल करें और सुनिश्चित करें कि घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आए. राज्य के गृहमंत्री जी. परमेश्वर की मौजूदगी में गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान सिद्धारमैया ने बिना किसी सहानुभूति के असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सिद्धारमैया के हवाले से जारी बयान में कहा, 'घनी आबादी वाले स्थानों की पहचान करें और ऐसे इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाएं. लोगों को सुरक्षा मुहैया करायी जाए.'

यह बैठक पूर्वी बेंगलुरु के आईटी गलियारे के ब्रुकफील्ड क्षेत्र में स्थित रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर हुए विस्फोट के बाद हुई है, जिसमें दस लोग घायल हो गए थे. सिद्धारमैया ने अधिकारियों को मामले की जांच में तेजी लाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ने रामेश्वरम कैफे जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से भी मुलाकात की.

सिद्धारमैया ने पुलिस को सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह करने वाली फर्जी खबरें फैलाने वालों पर लगाम लगाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा, 'असमाजिक तत्वों के खिलाफ बिना किसी सहानुभूति के कार्रवाई करें.' मुख्यमंत्री ने खुफियाई इकाई को और सक्रिय रहने के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमें समय के साथ बदलना होगा और तेज गति से काम करना होगा.'

पढ़ें: बेंगलुरु विस्फोट केस में चार लोगों को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी: पुलिस सूत्र

बेंगलुरू: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. कैफे में आग लग जाने से कम से कम 9 लोग घायल हो गए. इस मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ब्लास्ट की पुष्टि करते हुए कहा है कि एक ग्राहक ने कैफे में बैग रखा था. इसके बाद वहां धमाका हुआ.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'मैंने रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का सुझाव दिया है. जब विस्फोट हुआ तब स्वर्णंभा नामक महिला मौके पर ही थी और उसे अधिक चोटें आईं. सभी घायलों का इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. तीन में से एक को आज छुट्टी दे दी जाएगी'.

Karnataka Chief Minister Siddaramaiah on Saturday met those injured in the Rameshwaram cafe bomb blast admitted to Brookfield Hospital in Bengaluru
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड अस्पताल में भर्ती रामेश्वरम कैफे बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने आज दोपहर एक बैठक बुलाई. अस्पताल में भर्ती घायलों का दौरा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि मैंगलोर कुकर बम मामले और बेंगलुरु विस्फोट के बीच समानता की जांच की जाएगी. वे जांच करेंगे कि क्या यह कुकर विस्फोट से संबंधित है'.

इससे पहले सीएम ने अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह सच है कि एक टाइमर का इस्तेमाल किया गया था और बेंगलुरु में एक बम विस्फोट हुआ. बम धमाके में 9 लोग घायल हो गए. सभी खतरे से बाहर हैं. यह पता नहीं चल पाया है कि संगठन इस कृत्य में शामिल है या नहीं'.

सीएम ने कहा, 'संदिग्ध मास्क और टोपी लगाकर बस में सफर करके रामेश्वर कैफे आया. कैफे में जाकर इडली का ऑर्डर किया. उसके बाद धमाके को अंजाम देकर निकल गया. शख्स की हरकत की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में गंभीरता से जांच चल रही है'.

जांच में प्रौद्योगिकी का प्रभावी इस्तेमाल करें: सिद्धारमैया

रामेश्वरम कैफे में कम तीव्रता के धमाके के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि जांच के लिए प्रौद्योगिकी का प्रभावी इस्तेमाल करें और सुनिश्चित करें कि घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आए. राज्य के गृहमंत्री जी. परमेश्वर की मौजूदगी में गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान सिद्धारमैया ने बिना किसी सहानुभूति के असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सिद्धारमैया के हवाले से जारी बयान में कहा, 'घनी आबादी वाले स्थानों की पहचान करें और ऐसे इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाएं. लोगों को सुरक्षा मुहैया करायी जाए.'

यह बैठक पूर्वी बेंगलुरु के आईटी गलियारे के ब्रुकफील्ड क्षेत्र में स्थित रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर हुए विस्फोट के बाद हुई है, जिसमें दस लोग घायल हो गए थे. सिद्धारमैया ने अधिकारियों को मामले की जांच में तेजी लाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ने रामेश्वरम कैफे जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से भी मुलाकात की.

सिद्धारमैया ने पुलिस को सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह करने वाली फर्जी खबरें फैलाने वालों पर लगाम लगाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा, 'असमाजिक तत्वों के खिलाफ बिना किसी सहानुभूति के कार्रवाई करें.' मुख्यमंत्री ने खुफियाई इकाई को और सक्रिय रहने के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमें समय के साथ बदलना होगा और तेज गति से काम करना होगा.'

पढ़ें: बेंगलुरु विस्फोट केस में चार लोगों को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी: पुलिस सूत्र

Last Updated : Mar 2, 2024, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.