ETV Bharat / bharat

युवती से यौन उत्पीड़न: फूड डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार - Bengaluru delivery boy - BENGALURU DELIVERY BOY

Delivery Boy sexually assaulted a young girl at home: बेंगलुरु में फूड डिलीवरी ब्वॉय को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Food delivery boy
फूड डिलीवरी ब्वॉय
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 5:41 PM IST

बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया हैं जिसमें एक डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी के दौरान एक युवती का हाथ छूकर उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एचएएल पुलिस ने एक डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है.

घटना के अनुसार 17 मार्च को युवती ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था. आकाश डिलिवरी के लिए युवती के घर आया और खाना देने के बहाने पीने का पानी मांगा. इतना ही नहीं उसने वॉशरूम जाने के बारे भी पूछा और युवती ने उसे इजाजत दे दी. युवती की शिकायत है कि जब वह पानी लेने के लिए किचन में जा रही थी तो युवक उसके पीछे आ गया और उसका हाथ पकड़कर गलत हरकत की. डरी हुई युवती चिल्लाई तो युवक ने तुरंत उसके गाल पर वार किया और वहां से भाग गया. बता दें कुलबुर्गी के चिंचोली के मूल निवासी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह कुंडलाहल्ली में एक पीजी में रहता था.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 मार्च को महिला ने डिलीवरी साइट के जरिए डोसा का ऑर्डर दिया था. पीड़ित के मुताबिक ऑर्डर शाम करीब 06:45 बजे मिला. विनम्र महिला ने डिलीवरी ब्वॉय को पानी की पूछा जिस पर वह सहमत हो गया. इसके तुरंत बाद डिलीवरी ब्वॉय ने पानी का गिलास लिया और वहां से चला गया. पीड़िता ने मीडिया को बताया कि डिलीवरी ब्वॉय उसके घर वापस आया और दरवाजा खटखटाया. जब महिला ने दरवाजे पर उसका स्वागत किया और अनुरोध किया कि क्या वह तत्काल वॉशरूम का उपयोग कर सकता है, तो उसने हां कर दिया.

महिला ने मीडिया को बताया कि कैसे उसने खुद का बचाव किया. युवती ने उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया और पूछा कि वह रसोई में क्यों आया था. उसने बताया कि युवक ने उसका हाथ पकड़ा हुआ था, तभी एक फ्राइंग पैन उठाया और उसकी पीठ पर मारा. वह घर से बाहर भाग गया था, युवती ने उसका पीछा लिफ्ट तक किया, लेकिन वह सीढ़ियों से भाग चुका था.

यह भी पढे़ : Delivery Boy Molested Young Girl: फोन चार्जिंग के बहाने घर में घुसा डिलीवरी बॉय, युवती से की छेड़छाड़

बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया हैं जिसमें एक डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी के दौरान एक युवती का हाथ छूकर उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एचएएल पुलिस ने एक डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है.

घटना के अनुसार 17 मार्च को युवती ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था. आकाश डिलिवरी के लिए युवती के घर आया और खाना देने के बहाने पीने का पानी मांगा. इतना ही नहीं उसने वॉशरूम जाने के बारे भी पूछा और युवती ने उसे इजाजत दे दी. युवती की शिकायत है कि जब वह पानी लेने के लिए किचन में जा रही थी तो युवक उसके पीछे आ गया और उसका हाथ पकड़कर गलत हरकत की. डरी हुई युवती चिल्लाई तो युवक ने तुरंत उसके गाल पर वार किया और वहां से भाग गया. बता दें कुलबुर्गी के चिंचोली के मूल निवासी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह कुंडलाहल्ली में एक पीजी में रहता था.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 मार्च को महिला ने डिलीवरी साइट के जरिए डोसा का ऑर्डर दिया था. पीड़ित के मुताबिक ऑर्डर शाम करीब 06:45 बजे मिला. विनम्र महिला ने डिलीवरी ब्वॉय को पानी की पूछा जिस पर वह सहमत हो गया. इसके तुरंत बाद डिलीवरी ब्वॉय ने पानी का गिलास लिया और वहां से चला गया. पीड़िता ने मीडिया को बताया कि डिलीवरी ब्वॉय उसके घर वापस आया और दरवाजा खटखटाया. जब महिला ने दरवाजे पर उसका स्वागत किया और अनुरोध किया कि क्या वह तत्काल वॉशरूम का उपयोग कर सकता है, तो उसने हां कर दिया.

महिला ने मीडिया को बताया कि कैसे उसने खुद का बचाव किया. युवती ने उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया और पूछा कि वह रसोई में क्यों आया था. उसने बताया कि युवक ने उसका हाथ पकड़ा हुआ था, तभी एक फ्राइंग पैन उठाया और उसकी पीठ पर मारा. वह घर से बाहर भाग गया था, युवती ने उसका पीछा लिफ्ट तक किया, लेकिन वह सीढ़ियों से भाग चुका था.

यह भी पढे़ : Delivery Boy Molested Young Girl: फोन चार्जिंग के बहाने घर में घुसा डिलीवरी बॉय, युवती से की छेड़छाड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.