बहराइच : जिले के महसी इलाके के अलग-अलग गांवों में जंगली जानवर ने हमला कर 2 महिलाओं को घायल कर दिया. दोनों महिलाओं का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. 5 भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद उनके साथ के छठवें भेड़िये की तलाश चल रही है. पिछले 48 घंटें में चार बार हमले हो चुके हैं. इसमें 5 लोग घायल हो चुके हैं. आशंका है कि ये जंगली जानवर भेड़िया या सियार में से एक हो सकता है. वन विभाग की टीम इसकी जांच कर रही है.
शुक्रवार की रात गांव सिंघिया नसीरपुर की रहने वाली 27 वर्षीय गुड़िया अपने बच्चों और पति के साथ घर के आंगन में सो रहीं थीं. इस दौरान जंगली जानवर घर में घुस गया. उसने महिला पर हमला कर दिया. इससे वह घायल हो गईं. गुड़िया ने बताया कि उनकी चीख सुनकर परिवार के लोग जग गए. देवर समेत अन्य लोग दौड़े तो जानवर मक्के के खेत में भाग गया. जानकारी मिलने पर वन विभाग के रेंजर शाकिब अंसारी भी गांव में पहुंचे. उन्होंने परिजनों समेत ग्रामीणों से जानकारी ली. महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
वहीं दूसरी तरफ महसी के ही सम्मनपूरवा गांव में भी जंगली जानवर ने महिला पर हमला किया. यहां की 45 साल की मुकीमा घर में सो रहीं थीं. इस दौरान हमला कर दिया. घायल महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सियार भी इस हमलावर को गए हैं. ऐसे में बिना जांच यह कह पाना संभव नहीं है कि किस जानवर ने हमला किया.
2 दिन पहले वन विभाग द्वारा पांचवा आदमखोर भेड़िया पकड़ा गया था. इससे पहले भी 4 पकड़े गए थे. कहा जा रहा था कि एक खूंखार भेड़िया और बचा है. वह लंगड़ा भी है. टीम उसकी तलाश कर रही है. बुधवार रात को भी खैरीघाट के रायपुर कोरियन टेपरा गांव में 50 साल की पुष्पा देवी को जानवर ने घायल कर दिया था. मंगलवार की रात भी महसी इलाके के गांव गडरियन पुरवा मैकुपुरवा में 11 साल की सुमन और गांव भवानीपुर में 10 साल की शिवानी पर हमला किया था. आदमखोर भेड़ियों के हमले में अब तक 9 बच्चों और एक महिला की जान जा चुकी है. जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.