छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम की एक और नई करतूत सामने आई है. शालिगराम और उसके साथियों पर आरोप है कि यहां रहने वाले एक परिवार के घर में घुसकर महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में महिलाओं के हाथ तोड़ दिए. बच्चों को भी नहीं छोड़ा और एक नाबालिग बच्ची के कपड़े भी फाड़ने का आरोप है. इधर पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने शालिगराम समेत 3 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के भाई ने की मारपीट
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम ने छतरपुर के गढ़ा गांव में करीब 50 सेवादारों के साथ मिलकर जीतू तिवारी के परिवार पर लाठियों से हमला बोल दिया. बागेश्वर धाम के मंहत के चार पहिया वाहन में उनके छोटे भाई शालिगराम सवार थे. साथ ही सेवादार पीला चोला पहनकर बाइक पर डंडे लेकर पहुंचे. इस दौरान महिलाओं को गालियां देकर सेवादारों ने कहा कि अब हम तुम्हें नहीं छोडेंगें.
रात को हंगामा, दिन में लाठियों से मारपीट
पीड़ित परिवार के जीतू तिवारी ने बताया कि गुरुवार की रात बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम गर्ग सेवादारों के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने घर पर जाकर हंगामा किया. आसापास के लोगों ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद शुक्रवार की दोपहर दो बजे शालिगराम सेवादारों के साथ लाठियों के साथ पहुंचे और माता पिता को जमकर मारा. उन्होंने बताया कि उनकी बहन का हाथ तोड़ दिया और भांजी के कपड़े फाड़ दिए. उनका ये भी आरोप है कि बमीठा थाना पुलिस इस दौरान मौके पर खड़ी सब देखती रही और किसी को नहीं रोका.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घायल महिलाओं का आरोप है कि बमीठा थाना पुलिस पहले मामला दर्ज नहीं कर रही थी वहीं दबाव पड़ने के बाद पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम, सेवादार कुलदीप और मंजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया जाता है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. छतरपुर एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि शालिगराम गर्ग,मनजीत सिंह, कुलदीप पर धारा 323,506,294,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.