चमोली: चारधाम यात्रा के लिए बदरीनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. श्रद्धालुओं को भगवान बदरीनाथ के दर्शन के साथ ही बाबा बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से भगवत कथा भी सुनने को मिलेगी. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बदरीनाथ धाम के परमार्थ निकेतन में तीन दिन कथा कर रहे हैं.
बदरीनाथ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा: कथा को लेकर स्वयं सेवकों ने पहले ही तैयारी कर दी थी. बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को भगवान के बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. यहां उन्होंने आज यानी 17 जून से कथा आरंभ कर दी है. ये कथा 19 जून तक आयोजित होगी. बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे. इसके बाद उन्होंने खाक चौक आश्रम पहुंचकर भगवान बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना की. बताया जा रहा है कि वह यहां परमार्थ निकेतन में 'श्री बदरीनाथ महात्म्य' कथा करेंगे. कथा को लेकर स्वयं सेवकों ने तैयारी पूरी कर ली है. यह कथा बागेश्वर धाम के फेसबुक पेज पर लाइव भी देखी जा सकेगी.
कौन हैं बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को हुआ. उन्हें बागेश्वर धाम सरकार या महाराज के नाम से भी जाना जाता है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शात्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक बहुचर्चित धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश हैं. वो छतरपुर के बागेश्वर धाम में कथा वाचन करते हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिस बागेश्वर धाम के पीधाधीश हैं, वो मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा नाम के गांव में हनुमान जी का मंदिर है. बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने दादा गुरु के बाद धाम के प्रमुख के रूप में सेवा करने वाली उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं. उनसे पहले उनके पिता धाम की सेवा किया करते थे.
बदरीनाथ में कथा क्यों? बदरीनाथ धाम उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. यह भगवान विष्णु का मंदिर है. बदरीनाथ देश के चार धामों रामेश्वरम, जगन्नाथ पुरी और द्वारका के साथ चौथा धाम है. इसे भू वैकुंठ धाम भी कहते हैं. यहां उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंचती है. आदि गुरु शंकराचार्य ने बदरीनाथ मंदिर की स्थापना की थी. कहा जाता है कि तभी से बदरीनाथ यात्रा चली आ रही है. बाबा बागेश्वर धाम हिंदू संस्कृति के प्रचार प्रसार की बात कहते हैं. इसलिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां 'श्री बदरीनाथ महात्म्य' कथा करने आए हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में उमड़ा जन सैलाब, महिलाओं बच्चों में दिख रहा खास उत्साह