अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के भदरसा में किशोरी के साथ हुए गैंग रेप के मामले में मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान पर गुरुवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई. मोईद खान से जुड़ी अवैध कब्जे की जमीन पर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर योगी का बुलडोजर चल गया.
अयोध्या गैंग रेप कांड में आरोपी मोईद खान की अवैध संपत्तियों पर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. मोईद खान की ओर से सड़क के किनारे बनाए गए दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर अवध तरीके से निर्माण कराए जाने के साथ तालाब की जमीन पर भी कब्जा किया गया था. दो विभाग की पैमाइश के बाद बुलडोजर की कार्रवाई कर उसे गिरा दिया गया.
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को लेकर बताया जा रहा है कि पीछे तालाब की भूमि पर कब्जा किया गया था, तो वहीं आगे की बनी बिल्डिंग बिना किसी नक्शा पास किए तैयार की गई थी. इसको लेकर राजस्व विभाग, विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को धराशायी कर दिया गया.
एसडीएम सोहावल के मुताबिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पहले ही खाली करा लिया गया था. इस बिल्डिंग में चल रहे पंजाब नेशनल बैंक को भी खाली करा दिया गया था. वहीं इस बुलडोजर कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की भी मौजूदगी रही.
दरअसल, गैंगरेप के आरोपी सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान पर आरोप है कि उसने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया है. इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. इससे पहले आरोपी की बेकरी पर भी बुलडोजर की कार्रवाई की जा चुकी है. हालांकि, मोईद खान के परिजनों का कहना है कि समाजवादी पार्टी का नेता होने की वजह से यह कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले किशोरी के साथ गैंग रेप के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने मामले में पहली बड़ी कार्रवाई की थी. गैंग रेप के मामले में सपा नेता जिला कारागार में बंद है.
अयोध्या गैंग रेप कांड में राजनीति होने के बाद विपक्ष के द्वारा उठाए गए डीएनए कराने के सवाल पर जिला प्रशासन ने दोनों आरोपी मोईद खान व राजू खान के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. पुलिस इस मामले में किशोरी के भ्रूण का भी डीएनए टेस्ट करवा चुकी है. दोनों रिपोर्ट आने के बाद, उसी आधार पर पुलिस चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर आगे की कार्रवाई करेगी.
गैंग रेप का ये मामला जून 2024 का है. सपा नेता मोईद खान और उसकी बेकरी में काम करने वाले नौकर राजू ने मिलकर 12 साल की बच्ची के साथ गंदा काम किया था. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची गर्भवती हो गई और उसकी हालत बिगड़ गई थी.
मामला उजागर होने के बाद सपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया था. वहीं, किशोरी का पहले अयोध्या के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन, बेहतर इलाज और सुरक्षा के दृष्टिगत उसे लखनऊ लाया गया था. जहां पर किशोरी के भविष्य और सेहत को देखते हुए उसका गर्भपात करा दिया गया.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ के डॉक्टरों ने 12 साल की अयोध्या गैंग रेप पीड़िता का एबॉर्शन किया, हालत स्थिर; 3 हफ्ते की गर्भवती थी बच्ची