गुवाहाटी: असम में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ और कटाव की स्थिति है. लगातार हो रही बारिश की वजह से राज्य में हालात और खराब हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई जगहों पर भीषण बाढ़ आ गई है. बाढ़ के कारण कुछ इलाकों में खाने-पीने और रहने की समस्या भी उत्पन्न हो गई है.
बाढ़ की वजह से कई जगहों पर बांस और लकड़ी के पुल बह गए हैं. प्रशासन ने बाढ़ से प्रभावित जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है और एहतियात के तौर पर प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 19 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इसमें कामरूप, दक्षिण सलमारा, गोलपारा, नागांव, बोंगाईगांव, लखीमपुर, होजाई, दरांग, नलबाड़ी, करीमगंज, उदलगुरी, तामुलपुर, हैलाकांडी, विश्वनाथ, बारपेटा, कछार, बक्सा और बाजाली जिले शामिल हैं.
इन जिलों के 48 राजस्व अंचलों के 579 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. आंकड़ों के अनुसार, अब तक दो लाख 96 हजार 384 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं, अब तक 3,326 हेक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ में डूब गई है.
करीमगंज और नलबाड़ी बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित
करीमगंज और नलबाड़ी जिले को बाढ़ ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. करीमगंज में 280 गांव और नलबाड़ी में 109 गांव बाढ़ में डूब गए हैं. अकेले करीमगंज जिले में बाढ़ से एक लाख 4 हजार 517 लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, बाढ़ पीड़ितों की मदद और उन्हें आश्रय देने के लिए 105 आश्रय शिविर और राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. बाढ़ राहत शिविरों में फिलहाल 12,166 और बाढ़ राहत शिविरों में 10,287 पीड़ित शरण लिए हुए हैं. करीमगंज में एसडीआरएफ ने बाढ़ राहत शिविरों से 73 लोगों को बचाया है.
केंद्रीय जल आयोग के आंकड़े
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, बराक, कपिली और कुशियारा नदियाँ वर्तमान में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बराक घाटी में, बराक नदी करीमगंज के बदरपुरघाट में खतरे के निशान से 0.05 मीटर ऊपर बह रही है. वहीं, कोपिली नदी नागांव के कामपुर में खतरे के निशान से 1.13 मीटर ऊपर बह रही है और कुशियारा करीमगंज में खतरे के निशान से 0.62 मीटर ऊपर बह रही है.
दूसरी ओर, धुबरी, डिब्रूगढ़ और जोरहाट में ब्रह्मपुत्र, कछार में अन्नपूर्णा घाट पर बराक, मोरीगांव में धरमातुल में कपिली, धुबरी में गोलकगंज में सोनकोश, कोकराझार में गौरांग, बोंगाईगांव में मनाह, हैलाकांडी मतिजुरी में कटाखल, शिवसागर में नांगलमुराघाट में दिसांग, नलबाड़ी में पगलाडिया और कामरूप में पुथिमारी नदी चेतावनी के निशान को पार कर गई है, हालांकि सभी वर्तमान में खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं.
अगले 4-5 दिनों तक जारी रहेगी बारिश
बोरझार स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि अगले चार से पांच दिनों तक राज्य भर में बारिश जारी रहेगी. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राज्य के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. बुधवार को गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, उत्तरी लखीमपुर, तेजपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. वहीं सिलचर, जोरहाट में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
23 जून तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार असम और पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें:-