करीमगंज: असम में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. खबर करीमगंज जिले से है, जहां भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. बता दें कि, मंगलवार को असम राज्य आपदा प्रबंधन की बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक अकेले करीमगंज जिले में 96 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं, असम के 14 जिलों के 1.05 लाख से अधिक लोग बाढ़ जैसी भीषण प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं.
करीमगंज जिले के बदरपुर की घटना दुखद है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिले के बदरपुर के बेंडरगोल इलाके के ताजूरताल गांव में भारी बारिश के कारण मंगलवार रात को भारी भूस्खलन हुआ था. जिसमें एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. फिलहाल बदरपुर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए हैं. वहीं भूस्खलन के बाद SDRF की मलबे से शवों को निकालने का काम कर रही है. भूस्खलन में मरने वालों वालों में अब्दुल करीम की 55 वर्षीय पत्नी रायमुन नेसा, 18 साल की बेटी साहेदा खानम, 16 साल की जाहेदा खानम, 11 वर्षीय हमीदा खानम और 3 साल का पोता मेहेदी हसन शामिल हैं. यह दुखद घटना मंगलवार की रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले असम के पड़ोसी राज्यों में भी भूस्खलन की कई घटनाएं हुई थीं. भारी बारिश के कारण सिक्किम से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक कई राज्यों में यह भयानक भूस्खलन हुआ. देश के उत्तरपूर्वी हिस्से में प्रतिकूल मौसम की स्थिति ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है और भारी बारिश और भूस्खलन के कारण क्षेत्र के कई हिस्सों में सड़क संपर्क प्रभावित हुआ है.
असम में लगातार भारी बारिश और बाढ़ की वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. राज्य में जारी लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और बराक के अलावा विभिन्न सहायक नदियों के जलस्तर बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते राज्य के 14 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. आने वाले समय में बाढ़ की स्थिति और खराब होने की आशंका है क्योंकि मौसम विभाग ने राज्य में फिर से बारिश की आशंका जताई है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक कामपुर में कपिली नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
ये भी पढ़ें: असम में बाढ़ से हालात और खराब? 1 लाख से अधिक लोग प्रभावित, जानें करीमगंज जिले का हाल