राजौरी/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को नियंत्रण सीमा रेखा (एलओसी) के पास भारतीय सेना के एक जवान की दुर्घटनावश उसकी सर्विस राइफल से गोली चल जाने से मृत्यु हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लांस नायक बलवीर सिंह घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली (एआईओएस) के पास तैनात थे. नौशेरा सेक्टर में उनकी सर्विस राइफल से दुर्घटनावश गोली चल जाने से उनकी मृत्यु हो गई.
पुलिस ने कहा कि सेना के जवान की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं शुरू कर दी गई हैं और मामले की जांच जारी है.
वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. हादसा तब हुआ जब उनका वाहन सड़क से फिसल कर नीचे खाई में गिर गया. पुलिस ने मरने वालों की पहचान अब्दुल वाहिद बाली, अनायतुल्ला, मोहम्मद अयूब बाली और ड्राइवर सज्जाद अहमद के रूप में की है. पुलिस ने कहा, रामबन जिले में मालीगाम से उखरॉल जा रहा एक वाहन सड़क से फिसल गया. वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और गहरी खाई में गिर गया.
पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान शुरू किया गया और दुर्घटनास्थल से चार शव बरामद किए गए. पुलिस ने कहा, तीन घायलों को उखरॉल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: रियासी में घर ढहने से परिवार के 4 सदस्यों की मौत