ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने सीएम शिंदे से मुलाकात की - CHANDRABABU MEETS SHINDE - CHANDRABABU MEETS SHINDE

AP CM Chandrababu Meets Shinde: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की.

AP CM Chandrababu Meets Maharashtra CM
आंध्र के सीएम चंद्रबाबू ने महाराष्ट्र के सीएम से भेंट की (ETV Bharat Maharashtra Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 14, 2024, 1:09 PM IST

मुंबई: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आज वर्षा बंगले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात अनौपचारिक थी. इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू और सांसद श्रीकांत शिंदे भी मौजूद थे.

चर्चा है कि इस मुलाकात में इस बात पर चर्चा हुई कि किस तरह से एक दूसरे से सटे दो राज्यों आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच आपसी सहयोग बढ़ाकर दोनों राज्यों का विकास किया जा सकता है. चंद्रबाबू नायडू शनिवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे थे.

AP CM Chandrababu Meets Maharashtra CM
आंध्र के सीएम चंद्रबाबू ने महाराष्ट्र के सीएम से भेंट की (ETV Bharat Maharashtra Desk)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इस मुलाकात पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'चंद्रबाबू नायडू और महाराष्ट्र के बीच क्या समीकरण है? क्या यह चंद्रबाबू नायडू की शिष्टाचार भेंट थी.' बता दें कि चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के सीएम बने हैं. उन्होंने राज्य के विकास को लेकर कई योजना तैयार की है. हाल में उन्होंने पीएम मोदी से भेंट की. अब चर्चा है कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड आंध्र प्रदेश में तेल रिफाइनरी स्थापित करेगा. इस संबंध में नायडू बीपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी से की मुलाकात, आंध्र प्रदेश के लिए केंद्र सरकार से मांगा समर्थन

मुंबई: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आज वर्षा बंगले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात अनौपचारिक थी. इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू और सांसद श्रीकांत शिंदे भी मौजूद थे.

चर्चा है कि इस मुलाकात में इस बात पर चर्चा हुई कि किस तरह से एक दूसरे से सटे दो राज्यों आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच आपसी सहयोग बढ़ाकर दोनों राज्यों का विकास किया जा सकता है. चंद्रबाबू नायडू शनिवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे थे.

AP CM Chandrababu Meets Maharashtra CM
आंध्र के सीएम चंद्रबाबू ने महाराष्ट्र के सीएम से भेंट की (ETV Bharat Maharashtra Desk)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इस मुलाकात पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'चंद्रबाबू नायडू और महाराष्ट्र के बीच क्या समीकरण है? क्या यह चंद्रबाबू नायडू की शिष्टाचार भेंट थी.' बता दें कि चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के सीएम बने हैं. उन्होंने राज्य के विकास को लेकर कई योजना तैयार की है. हाल में उन्होंने पीएम मोदी से भेंट की. अब चर्चा है कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड आंध्र प्रदेश में तेल रिफाइनरी स्थापित करेगा. इस संबंध में नायडू बीपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी से की मुलाकात, आंध्र प्रदेश के लिए केंद्र सरकार से मांगा समर्थन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.