मुंबई: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आज वर्षा बंगले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात अनौपचारिक थी. इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू और सांसद श्रीकांत शिंदे भी मौजूद थे.
चर्चा है कि इस मुलाकात में इस बात पर चर्चा हुई कि किस तरह से एक दूसरे से सटे दो राज्यों आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच आपसी सहयोग बढ़ाकर दोनों राज्यों का विकास किया जा सकता है. चंद्रबाबू नायडू शनिवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे थे.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इस मुलाकात पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'चंद्रबाबू नायडू और महाराष्ट्र के बीच क्या समीकरण है? क्या यह चंद्रबाबू नायडू की शिष्टाचार भेंट थी.' बता दें कि चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के सीएम बने हैं. उन्होंने राज्य के विकास को लेकर कई योजना तैयार की है. हाल में उन्होंने पीएम मोदी से भेंट की. अब चर्चा है कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड आंध्र प्रदेश में तेल रिफाइनरी स्थापित करेगा. इस संबंध में नायडू बीपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर चुके हैं.