कांकेर : छत्तीसगढ़ में मॉनसून का सीजन नक्सलियों को लिए सबसे आरामदायक माना जाता था.क्योंकि नक्सली ये मानते थे कि बारिश के समय में जंगल के अंदर आकर फोर्स का ऑपरेशन करना नामुमकिन है.लेकिन वक्त बदला तो नक्सलियों के खिलाफ बनने वाली रणनीति भी बदली.इसकी एक ताजा तस्वीर मंगलवार को देखने को मिली.जब घने जंगलों के बीच से जवानों का वीडियो सामने आया. जवानों ने भरी बारिश के बीच बीनागंडा के जंगल में नक्सल ऑपरेशन चलाकर इनामी महिला नक्सली को ढेर किया.इस दौरान तेज बारिश ने प्यासे जवानों की प्यास भी बुझाई.जैसे बारिश ये कह रही हो कि आईए आपके हौंसलों को हम यूं ही सलाम करते हैं.
मॉनसून में नक्सलियों का छिना सुकून : डीआरजी के जवानों ने मंगलवार सुबह छोटेबेठिया थाना के बीनागंडा इलाके में एक महिला नक्सली को मार गिराया. इस ऑपरेशन के लिए जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान एंटी नक्सल आपरेशन में निकले जवानों की तस्वीर सामने आई.जहां जवान बारिश के पानी को पालीथिन से इकट्ठा करके पी रहे हैं. वही जब जवान वापस लौट रहे हैं तो नाला उफान में होने के कारण जवानों को काफी दिक्कत आई.इसके बाद भी जवानों ने महिला नक्सली के शव को अपने कंधों में उठाया और उफनते नाले को मार किया.
कैसे किया नक्सलियों ने ऑपरेशन : आपको बता दें कि बरसात में बीनागुंडा तक पहुंचना काफी मुश्किल था.नदी नाले में पानी अचानक बढ़ जाता है, वर्तमान में हो रही बारिश से जंगल के रास्ते में इतना ज्यादा कीचड़ है कि वहां चलना काफी मुश्किल है. वह भी स्वयं को सुरक्षित रखते हुए. जवान सुरक्षित तरीके से चलते हुए 12 किमी दूर सोमवार शाम तक लगातार चलते हुए नक्सलियों के कैंप से महज डेढ़ किमी पहले तक पहुंच गए. अंधेरा होने के कारण वे रात में जंगल में रुके.इसके बाद उजाला होने का इंतजार करने लगे.
मंगलवार सुबह किया ऑपरेशन : मंगलवार सुबह उजाला होते ही जवान फिर से धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगे.इसके बाद नक्सलियों के कैंप को घेर लिया. जवानों को करीब आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने मोर्चा लेकर जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से करीब एक घंटे तक फायरिंग हुई. नक्सलियों के ओर से फायरिंग जब रुकी तो जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ. इसके साथ ही घटनास्थल से एक नग 303 रायफल, एक नग 315 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई.इसके बाद जवान महिला नक्सली का शव लेकर वापस लौटे.