ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू के बेहद करीब पहुंची ट्रेन, दुर्घटना से बाल-बाल बचे, जानें ये कैसा हुआ - CM Chandrababu Naidu

AP CM Chandrababu Naidu narrowly missed Accident: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू विजयवाड़ा के मथुरानगर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान वह रेलवे पुल के ऊपर चढ़ गए. तभी पटरी पर ट्रेन आ गई.

AP CM Chandrababu Naidu narrowly missed Accident
आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू के बेहद करीब पहुंची ट्रेन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2024, 8:16 PM IST

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचे. टीडीपी प्रमुख नायडू विजयवाड़ा के मथुरानगर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे. इस दौरान वह बाढ़ का जायजा लेने के लिए रेलवे पुल के ऊपर चढ़ गए.

आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू के बेहद करीब पहुंची ट्रेन (ETV Bharat)

चंद्रबाबू ने पुल पर चलकर बुडामेरु नदी के उफान का निरीक्षण किया. जब वह रेलवे पुल पर चल रहे थे, तभी ट्रैक पर ट्रेन आ गई, जिससे सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए. ट्रेन चंद्रबाबू के बहुत करीब से गुजरी और बड़ा हादसा टल गया. सीएम चंद्रबाबू ट्रेन से बचने के लिए पुल पर एक तरफ खड़े हो गए. हालांकि इस दौरान अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की सांसें थम गईं. ट्रेन के गुजर जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली.

विजयवाड़ा में कैंप कर रहे हैं सीएम नायडू
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 17 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. विजयवाड़ा जिला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां 2.76 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बुडामेरु नदी में उफान के कारण बाढ़ का पानी विजयवाड़ा शहर में आ गया, जिसके कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया. सीएम चंद्रबाबू नायडू पिछले कई दिनों से विजयवाड़ा में कैंप कर रहे हैं और बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. एनटीआर जिले में 77 आश्रय स्थल खोले गए हैं और 14,160 लोगों का पुनर्वास किया गया है और बाढ़ पीड़ितों के लिए 77 स्वास्थ्य शिविर खोले गए हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया
वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी विजयवाड़ा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, बुदमेरु नहर में दरार के कारण आई बाढ़ को 5 दिन हो चुके हैं. राज्य में दशकों बाद इतनी भारी बारिश हुई है. हमारे जनप्रतिनिधि, सांसद और विधायक दिन-रात राहत कार्यों में जुटे हैं. नहर की मरम्मत की जा रही है और सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास जारी हैं. लोगों को इस स्थिति से बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ पूरा सहयोग करेगी.

यह भी पढ़ें- रामोजी ग्रुप ने आंध्र-तेलंगाना में बाढ़ पीड़ितों के लिए दान किए ₹5 करोड़, लोगों से भी डोनेट करने की अपील

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचे. टीडीपी प्रमुख नायडू विजयवाड़ा के मथुरानगर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे. इस दौरान वह बाढ़ का जायजा लेने के लिए रेलवे पुल के ऊपर चढ़ गए.

आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू के बेहद करीब पहुंची ट्रेन (ETV Bharat)

चंद्रबाबू ने पुल पर चलकर बुडामेरु नदी के उफान का निरीक्षण किया. जब वह रेलवे पुल पर चल रहे थे, तभी ट्रैक पर ट्रेन आ गई, जिससे सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए. ट्रेन चंद्रबाबू के बहुत करीब से गुजरी और बड़ा हादसा टल गया. सीएम चंद्रबाबू ट्रेन से बचने के लिए पुल पर एक तरफ खड़े हो गए. हालांकि इस दौरान अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की सांसें थम गईं. ट्रेन के गुजर जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली.

विजयवाड़ा में कैंप कर रहे हैं सीएम नायडू
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 17 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. विजयवाड़ा जिला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां 2.76 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बुडामेरु नदी में उफान के कारण बाढ़ का पानी विजयवाड़ा शहर में आ गया, जिसके कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया. सीएम चंद्रबाबू नायडू पिछले कई दिनों से विजयवाड़ा में कैंप कर रहे हैं और बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. एनटीआर जिले में 77 आश्रय स्थल खोले गए हैं और 14,160 लोगों का पुनर्वास किया गया है और बाढ़ पीड़ितों के लिए 77 स्वास्थ्य शिविर खोले गए हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया
वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी विजयवाड़ा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, बुदमेरु नहर में दरार के कारण आई बाढ़ को 5 दिन हो चुके हैं. राज्य में दशकों बाद इतनी भारी बारिश हुई है. हमारे जनप्रतिनिधि, सांसद और विधायक दिन-रात राहत कार्यों में जुटे हैं. नहर की मरम्मत की जा रही है और सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास जारी हैं. लोगों को इस स्थिति से बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ पूरा सहयोग करेगी.

यह भी पढ़ें- रामोजी ग्रुप ने आंध्र-तेलंगाना में बाढ़ पीड़ितों के लिए दान किए ₹5 करोड़, लोगों से भी डोनेट करने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.