अमरावती : आंध्र प्रदेश पुलिस ने राज्य के विभिन्न स्थानों से बिना दस्तावेज के ले जाई जा रही 11 करोड़ की नकदी के अलावा सोना और चांदी को जब्त किया है. बता दें कि इसी साल राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर पूरे राज्य में पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
आत्मकुरु बस स्टैंड - तेलावरी नवाबुपेटा के नेल्लोर इंस्पेक्टर एम. बाबी अपने स्टाफ के साथ गुरुवार को आत्मकुरु बस स्टैंड के पास तलाशी ले रहे थे. इस दौरान राजमुंदरी से एल.अप्पाराव, बी.पवन, एस.दुर्गाप्रसाद रेड्डी, बी.साईरामकृष्ण, काकीनाडा से पी.टाटाराव, टी.रमेश, टी.सत्यवेनी और पी.मणिकांत संदिग्ध हालत दिखे. इस पर उन्हें हिरासत में लिया गया और उनके बैग की जांच की गई. चूंकि ये सभी सोने के व्यापारी थे, जांच में अधिकारियों ने पाया कि उनके पास सोना खरीदने के लिए 4 करोड़ 38 लाख 50 रुपये नकद थे.
नेल्लोर रेलवे स्टेशन- अधिकारियों ने नेल्लोर रेलवे स्टेशन के क्षेत्र में ट्रेन से उतरे राजमुंदरी के चार लोगों के बैग की जांच की, तो उन्हें एक करोड़ 44 लाख 50 हजार रुपये नकद मिले. इस मामले में चार आरोपियों के. विकास, बी. नरसिम्हम, वी. सत्यनारायण और पी. अरविंद को पुलिस ने हिरासत में लेने के साथ ही नकदी जब्त कर ली गई.
वेंकटचलम टोल प्लाजा- इसी कड़ी में इंस्पेक्टर अंकमा राव ने गुरुवार सुबह वेंकटचलम टोल प्लाजा क्षेत्र में अपने कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया. फलस्वरूप विजयवाड़ा से पुडुचेरी जा रही निजी ट्रैवल बस में पालनाडु जिले के नरसा रावपेट के जिलानी, दाऊद और अरशद के बैग की जांच की गई और 1 करोड़ 44 लाख 50 हजार रुपये की अघोषित नकदी जब्त की गई. डीएसपी ने बताया कि जब्त रकम 7 करोड़ 27 लाख 50,000 रुपये नकद आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंपी जा रही है.
कुरनूल जिला- चुनाव नजदीक आते ही कुरनूल जिले में 4 करोड़ 59 लाख की नकदी, सोना और चांदी जब्त की गई. कुरनूल स्पेशल ब्रांच पुलिस ने गुरुवार रात कृष्णागिरी मंडल के अमाकाडू टोल प्लाजा पर वाहन जांच की. इसी क्रम में हैदराबाद से कोयंबटूर जा रही एक निजी स्लीपर एसी ट्रैवल्स बस की तलाशी ली गई. 4 लोगों के पास से सोना-चांदी समेत नकदी जब्त की गई. वहीं नंदयाल के अमर प्रताप पावर के पास 1 करोड़ 20 लाख 80 हजार नकद, कोयंबटूर के वेंकटेश राहुल के पास 3 किलो 195 ग्राम सोना, 19 लाख 23 हजार 5 सौ नकद और कोयंबटूर के सेंंथिल कुमार के पास से 44 लाख 50 हजार नकद और 1 किलो 37 ग्राम सोना तथा सबरी राजन के पास से 5 किलो चांदी के बिस्कुट जब्त किए गए. पुलिस ने बताया कि इनके पास कोई दस्तावेज नहीं होने के कारण इन्हें जब्त कर लिया गया. इनकी कीमत 4 करोड़ 59 लाख रुपये आंकी गई है.
ये भी पढ़ें - ओडिशा में आईटी का छापा, ₹300 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त