ETV Bharat / bharat

चेन्नई: चॉकलेट देकर 3 मासूमों संग शख्स ने किया यौन उत्पीड़न, केस दर्ज - POCSO एक्ट

Sexually Assaulted 3 School Girls: एक पिता ने चेन्नई के नीलांकरई महिला पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तीन नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2024, 12:31 PM IST

चेन्नई: एक लड़की के पिता ने गुरुवार को पुलिस को बताया कि चेन्नई के एक स्कूल की तीन छात्राओं के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने कई बार यौन शोषण किया. पुलिस ने एक बयान में मीडिया को बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि तीनों लड़कियों की उम्र सात से 10 साल के बीच है और आरोपी ने नौ साल के लड़के की मदद से लड़कियों का यौन शोषण किया.

POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज: पुलिस ने एक बयान में कहा कि तीनों लड़कियों को चौथी कक्षा का एक छात्र चॉकलेट का लालच देकर एक अपार्टमेंट की छत पर ले जाता था. फिर, आरोपी छत पर बच्चों का यौन शोषण करता था. अपुष्ट खबरों के मुताबिक, आरोपी ने 30 जनवरी से पहले कई बार लड़कियों का यौन शोषण किया. बयान में कहा गया है कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने की पूछताछ : केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने लड़कियों से पूछताछ की और चौथी कक्षा के उस लड़के से भी पूछताछ की जो उन्हें अज्ञात व्यक्ति के पास ले जाया करते था.वहीं पुलिस उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है. जिसने लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया था. नीलानकराई की सभी महिला पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया था, साथ ही POCSO एक्ट के तहत 3 विशेष टीमों का गठन किया गया है और इलाके में दर्ज सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें.

चेन्नई: एक लड़की के पिता ने गुरुवार को पुलिस को बताया कि चेन्नई के एक स्कूल की तीन छात्राओं के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने कई बार यौन शोषण किया. पुलिस ने एक बयान में मीडिया को बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि तीनों लड़कियों की उम्र सात से 10 साल के बीच है और आरोपी ने नौ साल के लड़के की मदद से लड़कियों का यौन शोषण किया.

POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज: पुलिस ने एक बयान में कहा कि तीनों लड़कियों को चौथी कक्षा का एक छात्र चॉकलेट का लालच देकर एक अपार्टमेंट की छत पर ले जाता था. फिर, आरोपी छत पर बच्चों का यौन शोषण करता था. अपुष्ट खबरों के मुताबिक, आरोपी ने 30 जनवरी से पहले कई बार लड़कियों का यौन शोषण किया. बयान में कहा गया है कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने की पूछताछ : केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने लड़कियों से पूछताछ की और चौथी कक्षा के उस लड़के से भी पूछताछ की जो उन्हें अज्ञात व्यक्ति के पास ले जाया करते था.वहीं पुलिस उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है. जिसने लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया था. नीलानकराई की सभी महिला पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया था, साथ ही POCSO एक्ट के तहत 3 विशेष टीमों का गठन किया गया है और इलाके में दर्ज सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.