ETV Bharat / bharat

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की मां ने किया ऐलान, खडूर साहिब से निर्दलीय लड़ेगा चुनाव - Amritpal singh to contest elections - AMRITPAL SINGH TO CONTEST ELECTIONS

Amritpal Singh will contest elections: असम की जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के वकील राजदेव सिंह खालसा ने दावा किया था कि वह पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ेगा. अब अमृतपाल की मां ने उसके चुनाव लड़ने की बात को लेकर पुष्टि कर दी है.

Amritpal Singh, imprisoned in Dibrugarh Jaill contest Lok Sabha elections (Photo - IANS)
जेल में बंदमखालिस्तान समर्थक अमृतपाल की मां ने की पुष्टि, खडूर साहिब से निर्दलीय लड़ेगा चुनाव (फोटो - आईएएनएस)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 8:55 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 7:16 AM IST

चंडीगढ़: असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल से मिलने गए उनके वकील राजदेव सिंह खालसा का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि अमृतपाल खडूर साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे. उस समय अमृतपाल के माता-पिता ने इन दावों और खबरों का एकसिरे से खंडन किया था, लेकिन अब यह तय हो गया है कि अमृतपाल चुनावी मैदान में उतरेगा.

अमृतपाल की मां ने किया ऐलान: अमृतपाल से जेल में मुलाकात के बाद उसकी मां ने पुष्टि की है कि वह किसी पार्टी के बैनर तले नहीं, बल्कि खडूर साहिब से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा. अमृतपाल की मां ने कहा कि उनके बेटे की कोई निजी राय नहीं है, लेकिन जनता के दबाव के कारण वह चुनाव मैदान में उतरेगा. साथ ही वह अपने साथियों को भी जेल से बाहर निकालने की कोशिश करेगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद: अमृतपाल सिंह इस समय राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. अमृतपाल और उसके समर्थकों ने अपहरण और दंगे के एक आरोपी तूफान की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया था. इस दौरान 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. पुलिस थाने पर हमले के बाद जब पंजाब पुलिस ने उस पर शिकंजा कसा तो उसने सरेंडर कर दिया.

अमृतपाल के खिलाफ उसके एक पूर्व सहकर्मी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उस पर आरोप लगाया गया कि इन सभी ने कथित तौर पर अजनाला से बरिंदर सिंह नाम के एक व्यक्ति का अपहरण किया और फिर उसकी पिटाई की. उसने देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी धमकी दी थी.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब की इस सीट से लड़ेगा चुनाव

चंडीगढ़: असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल से मिलने गए उनके वकील राजदेव सिंह खालसा का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि अमृतपाल खडूर साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे. उस समय अमृतपाल के माता-पिता ने इन दावों और खबरों का एकसिरे से खंडन किया था, लेकिन अब यह तय हो गया है कि अमृतपाल चुनावी मैदान में उतरेगा.

अमृतपाल की मां ने किया ऐलान: अमृतपाल से जेल में मुलाकात के बाद उसकी मां ने पुष्टि की है कि वह किसी पार्टी के बैनर तले नहीं, बल्कि खडूर साहिब से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा. अमृतपाल की मां ने कहा कि उनके बेटे की कोई निजी राय नहीं है, लेकिन जनता के दबाव के कारण वह चुनाव मैदान में उतरेगा. साथ ही वह अपने साथियों को भी जेल से बाहर निकालने की कोशिश करेगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद: अमृतपाल सिंह इस समय राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. अमृतपाल और उसके समर्थकों ने अपहरण और दंगे के एक आरोपी तूफान की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया था. इस दौरान 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. पुलिस थाने पर हमले के बाद जब पंजाब पुलिस ने उस पर शिकंजा कसा तो उसने सरेंडर कर दिया.

अमृतपाल के खिलाफ उसके एक पूर्व सहकर्मी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उस पर आरोप लगाया गया कि इन सभी ने कथित तौर पर अजनाला से बरिंदर सिंह नाम के एक व्यक्ति का अपहरण किया और फिर उसकी पिटाई की. उसने देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी धमकी दी थी.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब की इस सीट से लड़ेगा चुनाव

Last Updated : Apr 30, 2024, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.