ETV Bharat / bharat

चंपारण धाम में महाप्रभु के दर्शन से शाह करेंगे छत्तीसगढ़ दौरे की शुरुआत, जानिए क्या है वल्लभाचार्य के मंदिर का महत्व ? - AMIT SHAH CG TOUR BEGIN - AMIT SHAH CG TOUR BEGIN

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर के चंपारण धाम से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. यहां वह महाप्रभु वल्लभाचार्य का दर्शन करेंगे और उसके बाद नक्सल मुद्दे पर अहम बैठक करेंगे. ऐसे में ईटीवी भारत आपको यह बताने जा रहा है कि इस चंपारण धाम का क्या महत्व है.

AMIT SHAH CG TOUR BEGIN
चंपारण धाम में महाप्रभु के दर्शन करेंगे शाह (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 23, 2024, 9:08 PM IST

महाप्रभु के दर्शन से शाह का दौरा होगा शुरु (ETV BHARAT)

रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर 23 तारीख को देर शाम छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंच रहे हैं. अपने इस कार्यक्रम में अमित शाह इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक करेंगे. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिले हैं ऐसे में नक्सलियों के सफाई को लेकर के केंद्रीय गृह मंत्री ने जो वादा किया है उसको लेकर के भी मजबूत रणनीति बनाई जाएगी. इन तमाम चीजों से पहले 24 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर के चंपारण में स्थित वैष्णो समुदाय के मार्गदर्शक वल्लभाचार्य जी के मंदिर में दर्शन करेंगे साथ ही चंपेश्वर नाथ मंदिर में भी जलाभिषेक करेंगे.

क्या है चंपारण धाम की मान्यता ?: रायपुर के चंपारण में चंपेश्वर महामंदिर और महाप्रभु वल्लभाचार्य का मंदिर छत्तीसगढ़ में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है. इस मंदिर का पौराणिक महत्व है. वल्लभाचार्य जी के बारे में जो कहानी प्रचलित है उसके अनुसार 13वीं या 14वीं सदी में दक्षिण भारत के कृष्णा नदी के किनारे कंकरपाडु नामक गांव में यज्ञ नारायण भट्ट नामक एक ब्राह्मण परिवार रहता था. उनके प्रपौत्र बल्लभ भट्ट हुए. जिनके दो पुत्र लक्ष्मण भट्ट और जनार्दन भट्ट थे. लक्ष्मण भट्ट का विवाह वर्तमान समय में मिर्जापुर जिला जो उत्तर प्रदेश में है के विंध्यनगर के राजपुरोहित की बेटियों के साथ हुआ.

लक्ष्मण भट्ट की पत्नी ने चंपारण म: कालांतर में लक्ष्मण भट्ट ने मुगल द्वारा आक्रमण करने के वजह से अपनी पत्नी के साथ यात्रा पर निकल गए. उस समय उनकी पत्नी इल्लामागारू ने चैत माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रास्ते में एक बच्चे को जन्म दिया. यह वर्तमान समय में रायपुर का चंपारण कहा जाता है. बच्चा जीवित नहीं था जिसके कारण उन लोगों ने बच्चों को मृत समझ कर समी के पेड़ के नीचे सूखे पत्तों से ढक दिया और वह वहां से चले गए.

लोककथा के अनुसार जानिए कौन हैं वल्लभाचार्य ?: लोक कथा और लोकोक्तियों में यह वर्णित है की रात्रि के समय जिस स्थान पर पति-पत्नी विश्राम कर रहे थे उन्हें रात में स्वप्न आया कि जिस बच्चे को मृत समझ करके आप जंगल में छोड़ आए हैं वह जिंदा है. जब लक्ष्मण भट्ट और उनकी पत्नी उस स्थान पर पहुंचे तो उनका पुत्र जीवित था. 1479 चैत मास कृष्ण पक्ष की एकादशी की रात्रि को जन्मे इस बालक का नाम वल्लभाचार्य रखा गया. उन्होंने वैष्णो समुदाय को प्रचारित और प्रसारित किया.

चंपेश्वर नाथ महादेव जी का मंदिर चंपारण में स्थित: जिस स्थान पर वल्लभाचार्य जी का मंदिर स्थित है उसे स्थल पर एक और पौराणिक मान्यता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस स्थान पर भगवान शिव की त्रिमूर्ति का अवतरण हुआ है. इसके बारे में जो कथा बताई जाती है उसके अनुसार एक ग्वाला दैनिक आधार पर अपने एक गाय का दूध नहीं निकल पाता था.गाय को दूध होता ही नहीं था. ऐसे में उसने पता करने के लिए गाय का पीछा किया कि आखिर गाय का दूध जाता कहां है. तो उसने पाया कि गए नियमित तौर पर चंपेश्वर नाथ के इस स्थान पर एक शिवलिंग पर स्वत दूध अर्पित कर देती है.

चंपेश्वर महादेव की महिमा: इस बात की जानकारी उसे ग्वाले ने वहां के राजा को बताई और राजा ने उसे स्थान को भगवान भोलेनाथ के लिए विकसित करवाया और तभी से इसे त्रिमूर्ति को शिव के नाम से पुकारा जाता है. इस शिवलिंग में तीन रूपों का प्रतिनिधित्व है. ऊपरी हिस्सा गणपति का है, मध्य भाग शिव का और निचला भाग मां पार्वती का है. इसे त्रिमूर्ति शिव के नाम से पुकारा जाता है. त्रिमूर्ति शिव मंदिर में कुछ चीजों को वर्जित किया गया है जिसमें राजस्वला और गर्भवती महिलाओं का प्रवेश वर्जित है साथ ही महिलाओं का बाल बांधकर अंदर प्रवेश करना माना है.

नहीं होता है होलिका दहन नहीं काटे जाते हैं पेड़: चंपारण और आसपास के इलाकों में होली के एक दिन पहले होने वाला होलिका दहन नहीं होता है. इसके बारे में मान्यता है कि प्रभु वल्लभाचार्य का जन्म जंगलों के भीतर हुआ था ऐसे में यहां पर पेड़ काटना माना है. पेड़ काटने पर यहां पर प्राकृतिक आपदाएं आ जाती हैं. इस कारण भी यहां पेड़ नहीं काटे जाते हैं और उसका होलिका दहन में उपयोग भी नहीं होता.

हिंदू धर्म के जानकारों के मुताबिक महाप्रभु वल्लभाचार्य संपूर्ण भारत की तीन बार पैदल यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने भागवत सप्ताह का पाठ भी किया वल्लभाचार्य ने पूरे भारत में धरती का तीन बार भ्रमण करने में कुल 84 स्थान पर इस कार्य को किया था. जिसमें से दो बार एक ही स्थान पर उन्होंने भागवत पाठ किया था जो चंपारण में है. इस कारण भी इसकी महत्ता बहुत ज्यादा है.

अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे, जानिए किन मोर्चों पर बनेगी रणनीति

महाप्रभु वल्लभाचार्य की जयंती पर दिखा लॉकडाउन का असर

अप्रैल महीने के शुभ मुहूर्त के अनुसार करिए शुभ कार्यों की प्लानिंग !

महाप्रभु के दर्शन से शाह का दौरा होगा शुरु (ETV BHARAT)

रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर 23 तारीख को देर शाम छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंच रहे हैं. अपने इस कार्यक्रम में अमित शाह इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक करेंगे. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिले हैं ऐसे में नक्सलियों के सफाई को लेकर के केंद्रीय गृह मंत्री ने जो वादा किया है उसको लेकर के भी मजबूत रणनीति बनाई जाएगी. इन तमाम चीजों से पहले 24 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर के चंपारण में स्थित वैष्णो समुदाय के मार्गदर्शक वल्लभाचार्य जी के मंदिर में दर्शन करेंगे साथ ही चंपेश्वर नाथ मंदिर में भी जलाभिषेक करेंगे.

क्या है चंपारण धाम की मान्यता ?: रायपुर के चंपारण में चंपेश्वर महामंदिर और महाप्रभु वल्लभाचार्य का मंदिर छत्तीसगढ़ में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है. इस मंदिर का पौराणिक महत्व है. वल्लभाचार्य जी के बारे में जो कहानी प्रचलित है उसके अनुसार 13वीं या 14वीं सदी में दक्षिण भारत के कृष्णा नदी के किनारे कंकरपाडु नामक गांव में यज्ञ नारायण भट्ट नामक एक ब्राह्मण परिवार रहता था. उनके प्रपौत्र बल्लभ भट्ट हुए. जिनके दो पुत्र लक्ष्मण भट्ट और जनार्दन भट्ट थे. लक्ष्मण भट्ट का विवाह वर्तमान समय में मिर्जापुर जिला जो उत्तर प्रदेश में है के विंध्यनगर के राजपुरोहित की बेटियों के साथ हुआ.

लक्ष्मण भट्ट की पत्नी ने चंपारण म: कालांतर में लक्ष्मण भट्ट ने मुगल द्वारा आक्रमण करने के वजह से अपनी पत्नी के साथ यात्रा पर निकल गए. उस समय उनकी पत्नी इल्लामागारू ने चैत माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रास्ते में एक बच्चे को जन्म दिया. यह वर्तमान समय में रायपुर का चंपारण कहा जाता है. बच्चा जीवित नहीं था जिसके कारण उन लोगों ने बच्चों को मृत समझ कर समी के पेड़ के नीचे सूखे पत्तों से ढक दिया और वह वहां से चले गए.

लोककथा के अनुसार जानिए कौन हैं वल्लभाचार्य ?: लोक कथा और लोकोक्तियों में यह वर्णित है की रात्रि के समय जिस स्थान पर पति-पत्नी विश्राम कर रहे थे उन्हें रात में स्वप्न आया कि जिस बच्चे को मृत समझ करके आप जंगल में छोड़ आए हैं वह जिंदा है. जब लक्ष्मण भट्ट और उनकी पत्नी उस स्थान पर पहुंचे तो उनका पुत्र जीवित था. 1479 चैत मास कृष्ण पक्ष की एकादशी की रात्रि को जन्मे इस बालक का नाम वल्लभाचार्य रखा गया. उन्होंने वैष्णो समुदाय को प्रचारित और प्रसारित किया.

चंपेश्वर नाथ महादेव जी का मंदिर चंपारण में स्थित: जिस स्थान पर वल्लभाचार्य जी का मंदिर स्थित है उसे स्थल पर एक और पौराणिक मान्यता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस स्थान पर भगवान शिव की त्रिमूर्ति का अवतरण हुआ है. इसके बारे में जो कथा बताई जाती है उसके अनुसार एक ग्वाला दैनिक आधार पर अपने एक गाय का दूध नहीं निकल पाता था.गाय को दूध होता ही नहीं था. ऐसे में उसने पता करने के लिए गाय का पीछा किया कि आखिर गाय का दूध जाता कहां है. तो उसने पाया कि गए नियमित तौर पर चंपेश्वर नाथ के इस स्थान पर एक शिवलिंग पर स्वत दूध अर्पित कर देती है.

चंपेश्वर महादेव की महिमा: इस बात की जानकारी उसे ग्वाले ने वहां के राजा को बताई और राजा ने उसे स्थान को भगवान भोलेनाथ के लिए विकसित करवाया और तभी से इसे त्रिमूर्ति को शिव के नाम से पुकारा जाता है. इस शिवलिंग में तीन रूपों का प्रतिनिधित्व है. ऊपरी हिस्सा गणपति का है, मध्य भाग शिव का और निचला भाग मां पार्वती का है. इसे त्रिमूर्ति शिव के नाम से पुकारा जाता है. त्रिमूर्ति शिव मंदिर में कुछ चीजों को वर्जित किया गया है जिसमें राजस्वला और गर्भवती महिलाओं का प्रवेश वर्जित है साथ ही महिलाओं का बाल बांधकर अंदर प्रवेश करना माना है.

नहीं होता है होलिका दहन नहीं काटे जाते हैं पेड़: चंपारण और आसपास के इलाकों में होली के एक दिन पहले होने वाला होलिका दहन नहीं होता है. इसके बारे में मान्यता है कि प्रभु वल्लभाचार्य का जन्म जंगलों के भीतर हुआ था ऐसे में यहां पर पेड़ काटना माना है. पेड़ काटने पर यहां पर प्राकृतिक आपदाएं आ जाती हैं. इस कारण भी यहां पेड़ नहीं काटे जाते हैं और उसका होलिका दहन में उपयोग भी नहीं होता.

हिंदू धर्म के जानकारों के मुताबिक महाप्रभु वल्लभाचार्य संपूर्ण भारत की तीन बार पैदल यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने भागवत सप्ताह का पाठ भी किया वल्लभाचार्य ने पूरे भारत में धरती का तीन बार भ्रमण करने में कुल 84 स्थान पर इस कार्य को किया था. जिसमें से दो बार एक ही स्थान पर उन्होंने भागवत पाठ किया था जो चंपारण में है. इस कारण भी इसकी महत्ता बहुत ज्यादा है.

अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे, जानिए किन मोर्चों पर बनेगी रणनीति

महाप्रभु वल्लभाचार्य की जयंती पर दिखा लॉकडाउन का असर

अप्रैल महीने के शुभ मुहूर्त के अनुसार करिए शुभ कार्यों की प्लानिंग !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.