हैदराबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि संगठन ने हमेशा संविधान के अनुसार आरक्षण का समर्थन किया है. भागवत का बयान ऐसे समय आया है जब विपक्ष आरक्षण को लेकर भाजपा और आरएसएस को निशाना बना रहा है. विपक्ष कह रहा है कि भाजपा और आरएसएस आरक्षण के खिलाफ हैं.
तेलंगाना में एक शैक्षणिक संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रचलन में एक वीडियो का जिक्र किया और कहा कि यह गलत दावा करता है कि आरएसएस आरक्षण का विरोध करता है.
उन्होंने कहा कि जब से आरक्षण अस्तित्व में आया है, तब से संघ ने संविधान के अनुसार आरक्षण का पूर्ण समर्थन किया है. भागवत का यह बयान आरक्षण को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रहे वाकयुद्ध के मद्देनजर आया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को आरोप लगाया था कि आरएसएस-भाजपा आरक्षण के विरोधी हैं.
हालांकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले साल नागपुर में कहा था कि जब तक समाज में भेदभाव है तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए. उन्होंने कहा था, भेदभाव अदृश्य होते हुए भी समाज में मौजूद है.
गौरतलब है कि भाजपा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A ब्लॉक के आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि यह सबसे पुरानी पार्टी है, जो अगर सत्ता में आई तो अपने वोट-बैंक के पक्ष में धर्म-आधारित आरक्षण के लिए 'संविधान को बदल देगी और दलितों और ओबीसी को कोटा लाभ से वंचित कर देगी.'