अंबाला : किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के 7 जिलों में 11 फरवरी से मोबाइल इंटरनेट बंद था लेकिन सरकार ने बैन में ढील देते हुए 25 फरवरी को इंटरनेट से बैन पूरी तरह हटा दिया था. लेकिन अब सरकार ने दोबारा से अंबाला के 3 थाना क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है.
अंबाला में इन जगहों पर मोबाइल इंटरनेट बैन : हरियाणा सरकार ने किसानों के आंदोलन को देखते हुए अंबाला के 3 थाना क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट पर बैन लगा दिया है. अंबाला के जिन 3 थाना क्षेत्रों में ये पाबंदी लगाई गई है, उसमें सदर, पंजोखरा साहिब और नग्गल थाना क्षेत्र शामिल है. इन तीनों थाना क्षेत्रों में लोग मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. यहां वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाएं भी निलंबित कर दी गईं हैं.
28 फरवरी से लागू होगा बैन : सरकार ने मोबाइल इंटरनेट पर बैन का जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक 28 फरवरी रात 12 बजे से 29 फरवरी रात 12 बजे तक अंबाला के 3 थाना क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही बल्क एसएमएस और डोंगल की सुविधाओं को भी लोग इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
25 फरवरी को हटाई थी पाबंदी : आपको बता दें कि इससे पहले किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा के कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, सिरसा, फतेहाबाद, जींद और हिसार में इंटरनेट पर 11 फरवरी से पाबंदी लगा दी थी और फिर 25 फरवरी को ये पाबंदी हटाई गई थी. इस दौरान मोबाइल इंटरनेट पर आधारित बिजनेस और ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सभी 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल, सरवन सिंह पंढेर का ऐलान- मांगें नहीं माने जाने तक जारी रहेगा किसान आंदोलन