श्रीनगर: वार्षिक अमरनाथ यात्रा 2024 के चौथे दिन अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए आज जम्मू से कश्मीर की ओर 6000 से अधिक यात्री रवाना हुए. अधिकारियों के आंकड़ों के अनुसार, 6537 यात्री 261 वाहनों के बेड़े में जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से सोनमर्ग में बालटाल और कश्मीर में पहलगाम बेस कैंप में नुनवान के लिए रवाना हुए. 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर इस बेड़े की सुरक्षा अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान कर रहे हैं.
#WATCH | Srinagar, J&K | Another batch of Amarnath Yatra pilgrims departs from Pantha Chowk Yatra base camp for Baltal and Pahalgam routes amid high security pic.twitter.com/Udr1s8wPqH
— ANI (@ANI) July 2, 2024
आंकड़ों के मुताबिक, सुबह करीब 3 बजे रवाना हुए यात्रियों में 5091 पुरुष, 1102 महिलाएं, 19 बच्चे, 301 साधु और 24 साध्वियां शामिल हैं. इनमें से 2106 यात्री गंदेरबल में सोनमर्ग में बालटाल के छोटे मार्ग को पसंद करते हैं, जबकि 4431 यात्री अनंतनाग जिले के पहलगाम में चंदनवाड़ी मार्ग से यात्रा करेंगे.
#WATCH | Srinagar, J&K | A pilgrim from Gujarat's Ahmedabad says, " we are going to baltal from here. the facilities for pilgrims set up by the govt and the indian army here are very good. i salute the indian army." pic.twitter.com/PuTKZSMW0t
— ANI (@ANI) July 2, 2024
अबतक जम्मू से कश्मीर की ओर रवाना हुए यात्रियों की कुल संख्या 24226 तक पहुंच गई है. बता दें, पिछले तीन दिनों में 17689 यात्री अनंतनाग जिले के पहलगाम में 3883 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा में दर्शन कर चुके हैं.
#WATCH | Ramban, J&K: Yatri Niwas of Shri Amarnath Shrine Board illuminated with tricolour lights (01/07) pic.twitter.com/Ih2wMX9Dtw
— ANI (@ANI) July 2, 2024
जम्मू से कश्मीर घाटी तक वाहनों को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अर्धसैनिक सुरक्षा बलों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के साथ ले जाया जाता है. अधिकारियों ने बताया कि यात्रा काफिले की बेहतर सुरक्षा के लिए यात्रा के दौरान राजमार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी जाती है. यह यात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी.