ETV Bharat / bharat

हरियाणा की इस लोकसभा सीट पर सभी बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार खुद को नहीं डाल पायेंगे वोट, जानिए क्यों - Outsider Candidates On Hisar Seat - OUTSIDER CANDIDATES ON HISAR SEAT

Outsider Candidates On Hisar Seat: क्या आप जानते हैं एक लोकसभा सीट ऐसी है, जहां पर सभी बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार बाहरी हैं, इसलिए वो खुद को भी अपना वोट नहीं दे सकते. ये सीट है हरियाणा की हाई प्रोफाइल हिसार लोकसभा सीट. आइये आपको बताते हैं उम्मीदवारों के बारे में. इस लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी प्रमुख उम्मीदवार खुद को भी नहीं डाल पायेंगे वोट, जानिए क्यों

Outsider Candidates On Hisar Seat
हिसार सीट पर सभी प्रमुख उम्मीदवार बाहरी. (Photo- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 2, 2024, 8:57 PM IST

Updated : May 3, 2024, 6:43 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की हाई प्रोफाइल हिसार लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. हरियाणा में पहली बार एक सीट पर पूरा देवीलाल परिवार आमने-सामने हैं. इस चुनाव की सबसे खास बात ये है कि हिसार लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी प्रमुख उम्मीदवार बाहरी हैं और वो खुद भी वोट नहीं डाल सकते.

1. रणजीत सिंह चौटाला- हिसार लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत चौटाला हैं. रणजीत चौटाला का आवास सिरसा की राम कालोनी में है. उनका वोटर कार्ड भी इसी के पते पर है. रणजीत चौटाला देवीलाल के बेटे हैं. इसी साल मार्च में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की और तुरंत उन्हें बीजेपी से लोकसभा का टिकट मिल गया. वो सिरसा की रानिया सीट से विधायक थे.

2. सुनैना चौटाला- इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने सुनैना चौटाला को रणजीत चौटाला के मुकाबले उतारा है. सुनैना भी सिरसा के डबवाली हलके में रहती हैं और वहीं की वोटर हैं. इसलिए उनका वोट भी सिरसा में पड़ता है. इसलिए सुनैना भी इस चुनाव में खुद को वोट नहीं दे सकती है. सुनैना चौटाला देवीलाल के बेटे प्रताप चौटाला की बहू और रवि चौटाला की पत्नी हैं.

3. नैना चौटाला- हिसार सीट पर जेजेपी से नैना चौटाला चुनाव लड़ रही हैं. नैना चौटाला अजय चौटाला की पत्नी हैं. उनका परिवार बरनाला रोड पर मिनी बाईपास स्थित चौटाला हाउस में रहता है. अजय चौटाला का पूरा परिवार सिरसा यहीं का वोटर है. नैना का वोटर आईडी कार्ड भी सिरसा का बना हुआ है. इसलिए नैना भी खुद को वोट नहीं डाल सकतीं. नैना चौटाला देवीलाल के बेटे ओपी चौटाला की बहू और अजय चौटाला की पत्नी हैं. अजय चौटाला ने इनेलो से अलग होकर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बनाई है.

4. जय प्रकाश- हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर जय प्रकाश मैदान में हैं. जय प्रकाश जेपी मूल रूप से कैथल जिले के कलायत हलके के रहने वाले हैं. उनका वोट भी कलायत में पड़ता है. जेपी कलायत से विधायक भी रहे हैं. वो हिसार से तीन बार (1989, 1991, 2004) में सांसद रह चुके हैं. उन्हें भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है. बीजेपी छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में आये मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह का टिकट काटकर कांग्रेस ने जेपी पर भरोसा जताया है.

पहली बार पूरा देवीलाल परिवार आमने-सामने

हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर इस बार पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल के तीन बेटों का परिवार आपस में जंग लड़ रहा है. एक तरफ चाचा ससुर हैं तो दूसरी तरफ देवरानी और जेठानी मैदान में हैं. वैसे तो देवीलाल परिवार के सदस्यों के बीच पहले भी मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एक ही सीट पर तीन बेटों का परिवार आमने-सामने है.

हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं

हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं. सभी सीटों पर एक चरण में 25 मई को मतदान होगा. लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी. 2019 चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 लोकसभा सीटें जीती थीं. लेकिन राजनीति के जानकारों का कहना है कि इस बार बीजेपी के लिए सभी सीटें जीतना मुश्किल है. इस चुनाव में कई सीटों पर कड़ा मुकाबला है. हिसार लोकसभा सीट भी इनमें से एक है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा में परिवारवादी और पूर्व कांग्रेसी उम्मीदवारों के भरोसे बीजेपी, देखिए लिस्ट
ये भी पढ़ें- हरियाणा का सबसे हॉट मुकाबला, जब एक सीट पर आमने-सामने था बंसी लाल, देवी लाल और भजन लाल का परिवार
ये भी पढ़ें- कहानी उस नेता की, जो सियासत के सूरमा बंसी लाल को हराकर बनी हरियाणा की पहली महिला लोक सभा सांसद

चंडीगढ़: हरियाणा की हाई प्रोफाइल हिसार लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. हरियाणा में पहली बार एक सीट पर पूरा देवीलाल परिवार आमने-सामने हैं. इस चुनाव की सबसे खास बात ये है कि हिसार लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी प्रमुख उम्मीदवार बाहरी हैं और वो खुद भी वोट नहीं डाल सकते.

1. रणजीत सिंह चौटाला- हिसार लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत चौटाला हैं. रणजीत चौटाला का आवास सिरसा की राम कालोनी में है. उनका वोटर कार्ड भी इसी के पते पर है. रणजीत चौटाला देवीलाल के बेटे हैं. इसी साल मार्च में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की और तुरंत उन्हें बीजेपी से लोकसभा का टिकट मिल गया. वो सिरसा की रानिया सीट से विधायक थे.

2. सुनैना चौटाला- इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने सुनैना चौटाला को रणजीत चौटाला के मुकाबले उतारा है. सुनैना भी सिरसा के डबवाली हलके में रहती हैं और वहीं की वोटर हैं. इसलिए उनका वोट भी सिरसा में पड़ता है. इसलिए सुनैना भी इस चुनाव में खुद को वोट नहीं दे सकती है. सुनैना चौटाला देवीलाल के बेटे प्रताप चौटाला की बहू और रवि चौटाला की पत्नी हैं.

3. नैना चौटाला- हिसार सीट पर जेजेपी से नैना चौटाला चुनाव लड़ रही हैं. नैना चौटाला अजय चौटाला की पत्नी हैं. उनका परिवार बरनाला रोड पर मिनी बाईपास स्थित चौटाला हाउस में रहता है. अजय चौटाला का पूरा परिवार सिरसा यहीं का वोटर है. नैना का वोटर आईडी कार्ड भी सिरसा का बना हुआ है. इसलिए नैना भी खुद को वोट नहीं डाल सकतीं. नैना चौटाला देवीलाल के बेटे ओपी चौटाला की बहू और अजय चौटाला की पत्नी हैं. अजय चौटाला ने इनेलो से अलग होकर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बनाई है.

4. जय प्रकाश- हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर जय प्रकाश मैदान में हैं. जय प्रकाश जेपी मूल रूप से कैथल जिले के कलायत हलके के रहने वाले हैं. उनका वोट भी कलायत में पड़ता है. जेपी कलायत से विधायक भी रहे हैं. वो हिसार से तीन बार (1989, 1991, 2004) में सांसद रह चुके हैं. उन्हें भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है. बीजेपी छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में आये मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह का टिकट काटकर कांग्रेस ने जेपी पर भरोसा जताया है.

पहली बार पूरा देवीलाल परिवार आमने-सामने

हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर इस बार पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल के तीन बेटों का परिवार आपस में जंग लड़ रहा है. एक तरफ चाचा ससुर हैं तो दूसरी तरफ देवरानी और जेठानी मैदान में हैं. वैसे तो देवीलाल परिवार के सदस्यों के बीच पहले भी मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एक ही सीट पर तीन बेटों का परिवार आमने-सामने है.

हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं

हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं. सभी सीटों पर एक चरण में 25 मई को मतदान होगा. लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी. 2019 चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 लोकसभा सीटें जीती थीं. लेकिन राजनीति के जानकारों का कहना है कि इस बार बीजेपी के लिए सभी सीटें जीतना मुश्किल है. इस चुनाव में कई सीटों पर कड़ा मुकाबला है. हिसार लोकसभा सीट भी इनमें से एक है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा में परिवारवादी और पूर्व कांग्रेसी उम्मीदवारों के भरोसे बीजेपी, देखिए लिस्ट
ये भी पढ़ें- हरियाणा का सबसे हॉट मुकाबला, जब एक सीट पर आमने-सामने था बंसी लाल, देवी लाल और भजन लाल का परिवार
ये भी पढ़ें- कहानी उस नेता की, जो सियासत के सूरमा बंसी लाल को हराकर बनी हरियाणा की पहली महिला लोक सभा सांसद
Last Updated : May 3, 2024, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.