ETV Bharat / bharat

बच्चा पैदा न होने पर झाड़-फूंक कराने पहुंची विवाहिता से गैंगरेप, तांत्रिक व उसके सहयोगी ने की घिनौनी हरकत - Aligarh gangrape - ALIGARH GANGRAPE

अलीगढ़ में तांत्रिक और उसके सहयोगी ने एक विवाहिता के साथ घिनौनी हरकत की. झाड़-फूंक कराने पहुंची विवाहिता के साथ दोनों ने गैंगरेप किया. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

पि्े
पि्े
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 7:28 AM IST

अलीगढ़ : बच्चा पैदा न होने पर तांत्रिक की शरण में पहुंची 22 वर्षीय विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक और उसके साथी ने घिनौनी हरकत की. घटना के बाद से दोनों फरार हैं. घटना थाना इगलास इलाके की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मथुरा के राया इलाके के रहने वाले युवक के मुताबिक उसकी शादी साल 2020 में हुई थी. शादी के बाद से पत्नी को कोई संतान नहीं हो रहा है. इलाज के साथ तंत्र विद्या का भी सहारा लिया जा रहा था. वह 29 मार्च को पत्नी को लेकर अलीगढ़ के इगलास के एक गांव में 45 वर्षीय तांत्रिक के पास पहुंचा. इस दौरान तांत्रिक का चेला धर्म (60) भी मौजूद था.

पति का आरोप है कि तांत्रिक देवेंद्र ने पत्नी को अपने पास बैठाकर उसे कमरे से बाहर निकाल दिया. कुछ देर बाद कमरे से पत्नी के शोर मचाने पर किसी तरह उसने दरवाजा खोला तो अंदर पत्नी बदहवास हालत में पड़ी थी. पत्नी ने रोते हुए बताया कि तांत्रिक और उसके साथी ने उसके साथ गलत काम किया.

घटना के बाद पीड़िता थाना इगलास में शिकायत लेकर पहुंची. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं घटना के बाद से तांत्रिक और उसका साथी दोनों फरार हैं. क्षेत्राधिकारी इगलास डॉ. केजी सिंह बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान की जनसभा में पथराव, काफिले के वाहनों पर हमला

पश्चिमी यूपी से सीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे चुनावी शंखनाद, मेरठ की रैली से देंगे बड़ा संदेश

अलीगढ़ : बच्चा पैदा न होने पर तांत्रिक की शरण में पहुंची 22 वर्षीय विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक और उसके साथी ने घिनौनी हरकत की. घटना के बाद से दोनों फरार हैं. घटना थाना इगलास इलाके की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मथुरा के राया इलाके के रहने वाले युवक के मुताबिक उसकी शादी साल 2020 में हुई थी. शादी के बाद से पत्नी को कोई संतान नहीं हो रहा है. इलाज के साथ तंत्र विद्या का भी सहारा लिया जा रहा था. वह 29 मार्च को पत्नी को लेकर अलीगढ़ के इगलास के एक गांव में 45 वर्षीय तांत्रिक के पास पहुंचा. इस दौरान तांत्रिक का चेला धर्म (60) भी मौजूद था.

पति का आरोप है कि तांत्रिक देवेंद्र ने पत्नी को अपने पास बैठाकर उसे कमरे से बाहर निकाल दिया. कुछ देर बाद कमरे से पत्नी के शोर मचाने पर किसी तरह उसने दरवाजा खोला तो अंदर पत्नी बदहवास हालत में पड़ी थी. पत्नी ने रोते हुए बताया कि तांत्रिक और उसके साथी ने उसके साथ गलत काम किया.

घटना के बाद पीड़िता थाना इगलास में शिकायत लेकर पहुंची. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं घटना के बाद से तांत्रिक और उसका साथी दोनों फरार हैं. क्षेत्राधिकारी इगलास डॉ. केजी सिंह बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान की जनसभा में पथराव, काफिले के वाहनों पर हमला

पश्चिमी यूपी से सीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे चुनावी शंखनाद, मेरठ की रैली से देंगे बड़ा संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.