देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां मौसम विभाग ने अगले तीन दिन उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं बीते दिन से पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ धाम में अलकनंदा का जल स्तर बढ़ गया है. सोमवार दोपहर को तो अलकनंदा का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया था. जिसके बाद तप्तकुंड को भी खाली करा लिया गया था. वहीं ब्रह्म कपाल क्षेत्र के साथ ही गांधी घाट और नारद कुंड जलमग्न हो गया है.
जनपद के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। कोतवाली श्री बद्रीनाथ द्वारा अवगत कराया गया है कि अलकनन्दा नदी का जलस्तर लगातार बढ रहा है। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस द्वारा लगातार अनाउंसमेंट कर नदी के आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। pic.twitter.com/bpL2XiDQFS
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 1, 2024
बदरीनाथ धाम में अलकनंदा का जल स्तर बढ़ने से पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया था. तत्काल अनाउंसमेंट तीर्थयात्रियों को अलर्ट किया गया और अलकनंदा के घाट खाली कराए गए. बताया जा रहा है कि शाम तक अलकनंदा तप्तकुंड के करीब 6 फीट नीचे बह रही थी, जबकि आम दोनों में अलकनंदा तप्तकुंड से करीब 15 फीट नीचे बहती है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: बता दें कि मौसम विभाग ने अलगे तीन के लिए देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो नदियों को किराने न जाए. इसके अलावा बहुत जरूरी होने पर ही पहाड़ी मार्गों पर सफर करें.
स्कूली में छुट्टी के आदेश: मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत के जिलाधिकारियों ने कक्षा एक से 12वीं तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए है.
पढ़ें-
- उत्तराखंड में जून में जमकर बरसे बदरा, जिलेवार जानें रेनफॉल का स्टेटस, तीन दिन के लिए फिर से बारिश का अलर्ट जारी
- कुमाऊं में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे
- कुमाऊं में भारी बारिश का अलर्ट, नैनीताल, चंपावत में बंद रहेंगे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे