नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादित बयान देने को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता तुगलक रोड थाने में केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता अजय माकन ने टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता को राहुल गांधी की दादी के देश के लिए दिए गए बलिदान को याद दिलाया.
उन्होंने कहा, 'राजनीति इस स्तर तक कभी नहीं गिरी. बीजेपी के नेताओं ने न तो उन्हें चुप कराने की कोशिश की और न ही उनकी टिप्पणी की निंदा की. आपको उनकी टिप्पणी नहीं पसंद है, क्योंकि वह (राहुल गांधी) अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़े वर्ग, श्रमिकों, संविधान को बचाने के बारे में बोलते हैं. हम मौत की धमकियों से नहीं डरेंगे. हमने दिल्ली के पूर्व बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह, शिव सेना विधायक संजय गायकवाड़ और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.'
#WATCH | Delhi: Congress leader Ajay Maken says, " ...you are making these kinds of remarks 'aap sambhal jao aap bolo mat nahin toh aapka bhi wahi haal hoga jo aapki dadi ka huya hai'...against a person whose father and grandmother sacrificed their lives for the nation. politics… pic.twitter.com/HehtwiH3AG
— ANI (@ANI) September 18, 2024
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधने के लिए केंद्रीय मंत्री बिट्टू की आलोचना की
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 'आतंकवादी नंबर एक' कहा था. इसपर लगातार विभिन्न कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू को अपनी टिप्पणियों पर शर्म आनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- अमेरिका: हरदीप पुरी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा- जिन्ना जैसी मानसिकता