नई दिल्ली: एयर इंडिया और इंडिगो की ओर से ढाका के लिए संचालित की गईं विशेष उड़ानों के माध्यम से बांग्लादेश में अस्थिर स्थिति के बीच 400 से अधिक लोग वापस भारत आए. इनमें 199 वयस्कों और 6 शिशु शामिल थे. एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान बुधवार सुबह 6 शिशुओं सहित 205 लोगों को ढाका से नई दिल्ली लेकर आई.
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि इंडिगो की विशेष उड़ान ने भी बांग्लादेश से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए मंगलवार को ढाका से कोलकाता के लिए उड़ान भरी. एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट, जो मंगलवार देर रात बांग्लादेश की राजधानी के लिए रवाना हुई, उसको A321 नियो विमान के साथ संचालित किया गया था.
भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए संचालित की गई उड़ान
एयरलाइन ने बयान में कहा, "ढाका हवाई अड्डे के अस्थायी रूप से बंद होने के बाद, इंडिगो ने 06 अगस्त, 2024 को ढाका से कोलकाता के लिए एक विशेष उड़ान 6E 8503 संचालित की. यह फ्लाइट बांग्लादेश से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए संचालित की गई थी."
UPDATE
— Air India (@airindia) August 6, 2024
Air India will operate its evening flights AI237/238 on the Delhi-Dhaka-Delhi sector on 6 August 2024. In addition, due to the prevailing situation in Dhaka, Air India is offering a one-time waiver on rescheduling to customers, with confirmed bookings on any Air India…
मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट ने ढाका से कोलकाता तक 200 से अधिक यात्रियों को पहुंचाया. एयरलाइन ने यह भी कहा कि भारत और ढाका के बीच सामान्य उड़ान परिचालन बुधवार को फिर से शुरू होने वाला है और उसने सभी प्रभावित ग्राहकों से संपर्क किया है, उन्हें लेटेस्ट जानकारी दी है और वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था की पेशकश की है.
बुधवार से निर्धारित उड़ानें होंगी शुरू
इंडिगो दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से ढाका के लिए एक डेली फ्लाइट और कोलकाता से दो डेली सर्विस ऑपरेट करती है. एयर इंडिया बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें शुरू करेगी. मंगलवार को एयर इंडिया ने अपनी सुबह की उड़ान रद्द कर दी थी, लेकिन ढाका के लिए शाम की उड़ान संचालित की.
वहीं, विस्तारा भी तय समय के अनुसार बांग्लादेश की राजधानी के लिए अपनी सेवाएं संचालित करेगी. यह मुंबई से प्रतिदिन और दिल्ली से ढाका के लिए तीन साप्ताहिक फ्लाइट संचालित करती है. विस्तारा और इंडिगो दोनों ने बांग्लादेश की राजधानी के लिए अपनी मंगलवार की उड़ानें रद्द कर दी थीं.
यह भी पढ़ें- '...देश सुरक्षित हाथों में है', कंगना रनौत ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा