नई दिल्ली : गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट पर बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI685 से पक्षी के टकरा जाने से फ्लाइट रद्द कर दी गई. एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कॉकपिट चालक दल ने मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार उड़ान रोक दी. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "सभी यात्री सुरक्षित उतर गए थे और घटना के बाद विमान को आवश्यक निरीक्षण के लिए भेज दिया गया.
“Air India flight AI684 from Goa, Dabolim to Mumbai this morning experienced a bird-hit during its take-off run. The cockpit crew discontinued the take-off as per Standard Operating Procedures to ensure safety of customers and crew. All passengers had disembarked safely, and the… pic.twitter.com/WApVHWJzcE
— ANI (@ANI) August 14, 2024
डाबोलिम हवाई अड्डे पर हमारे ग्राउंड सहयोगियों ने हरसंभव सहायता प्रदान की." एयर इंडिया ने यात्रियों को टिकट रद्द करने और किसी अन्य तिथि पर निःशुल्क पुनर्निर्धारण का वादा किया है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने आश्वासन दिया, "उन्हें जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी. मेहमानों को रद्दीकरण पर पूर्ण धन वापसी और उनकी इच्छा के अनुसार किसी अन्य तिथि पर निःशुल्क पुनर्निर्धारण की भी पेशकश की गई थी."
बताया जाता है कि यह हादसा सुबह 6.45 बजे हुआ. बताया जाता है कि दक्षिण गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट से विमान को मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन पक्षी के टकरा जाने से की वजह से विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया. वहीं उड़ान को रद्द करने के साथ ही विमान को आगे की जांच के लिए परिसर में खड़ा कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- एयर इंडिया यात्री ने अधिकारी से पूछा, 'क्या मेरे बैग में...?' पुलिस ने किया गिरफ्तार, एयरपोर्ट पर नहीं करना चाहिए इस शब्द का इस्तेमाल