कोझिकोड: एयर इंडिया (एआई) की एक फ्लाइट को आनन-फानन में कोझिकोड के बजाय मैंगलोर एयरपोर्ट पर उतारा गया. बता दें, उस विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे, बुधवार देर रात खराब मौसम के चलते आपात स्थिति में यह कदम उठाया गया. हालांकि, विमान के लैंड होने के बावजूद भी सभी यात्री कुछ घंटों तक विमान के अंदर ही फंसे रहे. दोहा से चली एयर इंडिया की फ्लाइट IX 376 को शाम करीब 7:30 बजे कोझिकोड में उतरना था, लेकिन खराब मौसम को देखते हुए करीब 9.30 बजे मैंगलोर में उतारना पड़ा.
वहीं, इस मामले में यात्रियों का आरोप है कि लैंडिंग में बदलाव के बारे में ना तो पहले से कोई सूचना दी गई और ना ही कोई कारण बताया गया था. उन्होंने कहा कि वे विमान के अंदर फंसे रह गए, जिससे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बीमार यात्रियों सहित यात्रियों को काफी परेशानी हुई. यात्रियों ने यह भी शिकायत की कि विमान के अंदर लंबे समय तक बैठे रहने के कारण उनमें से कईयों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हुईं.
एक यात्री ने शिकायत करते हुए कहा कि अचानक लैंडिंग का समय और जगह बदल दिया गया. हमे इसके बारे में कोई जानकारी न तो चालक दल और न ही एयरलाइन अधिकारियों ने दिया. उनके द्वारा हमें यह तक बताने का कोई प्रयास नहीं किया गया कि हमारी लैंडिंग क्यों बदली जा रही है. यात्रियों ने यह भी आरोप लगाया है कि देरी के बावजूद विमान में उनके लिए भोजन या अन्य सुविधाओं की व्यवस्था नहीं की गई.
दूसरी ओर, एयर इंडिय अधिकारियों ने कहा कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण उन्हें कोझिकोड से मैंगलोर में लैंडिंग बदलनी पड़ी. यह कोझिकोड में उतरने के लिए अनुपयुक्त था और इसलिए विमान को कन्नूर और फिर मैंगलोर भेजा गया.
ये भी पढ़ें-