हल्द्वानी (उत्तराखंड): हल्द्वानी शहर और बनभूलपुरा के कई इलाकों में अब हालात सामान्य होने की तरफ हैं. लेकिन "मलिक का बगीचा" क्षेत्र अब भी 8 फरवरी के उस खौफ से लोग बाहर नहीं निकल पाए हैं. सड़क पर सन्नाटा और लोगों के चेहरों पर अजीब सा डर अभी भी साफ झलक रहा है. करीब 12 दिन बाद भी यहां चर्चा सिर्फ उन दिनों की हो रही है, जिन्हें सोच कर भी वो खौफ से सिहर जाते हैं. मलिक का बगीचा क्षेत्र के लोगों की बातें तो कुछ इन्ही परिस्थितियों को जाहिर करती हैं.
लोगों में एक अजीब सा डर: उत्तराखंड में 8 फरवरी की घटना के बाद 'मलिक का बगीचा' सुर्खियों में है. क्षेत्र से कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन अभी इस पूरे इलाके में लोकल पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां एक्टिव दिखाई दे रही हैं. हर चौक, चौराहे पर पुलिस की तैनाती इलाके में तनाव को जाहिर कर रही है. मीडिया कवरेज को लेकर भी कुछ जगह पर खास एहतियात बरती जा रही है. खासतौर पर 'मलिक का बगीचा' क्षेत्र में पुलिस के जवान कवरेज पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं ईटीवी भारत संवाददाता ने जब लोगों से बात की तो लोगों ने अब भी एक अजीब सा डर होने की बात कबूली.
हालात हो रहे बेहतर: हालांकि आसपास के क्षेत्र में अब हालात सामान्य भी हो रहे हैं और यहां लोग अपने कारोबार में भी जुटते हुए दिखाई दे रहे हैं. पास की एक सड़क पर पहुंचकर ईटीवी संवाददाता ने इस इलाके में कर्फ्यू हटाने के बाद भी सड़क पर सन्नाटे को दिखाने की कोशिश की. कई दुकानें आज भी बंद हैं और कर्फ्यू हटने के बावजूद इन्हें किसी ने नही खोला. घरों में कैद रहे लोग अब भी बाहर निकलने में हिचकते हुए दिखाई दिए.उधर दूसरी तरफ आसपास के इलाके में लोगों ने स्थितियां सुधरने की भी बात स्वीकारी, लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में अब हालत पहले जैसे नहीं हैं, चीजे बेहतर हो रही हैं.
हिंसा की यादें लोगों के जेहन में ताजा: पुलिस प्रशासन भी सहयोग के साथ लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहा है.बनभूलपुरा मलिक का बगीचा क्षेत्र में अभी लोगों को विश्वास में लेने की बेहद ज्यादा जरूर दिखाई दे रही है. उधर इस क्षेत्र में लोगों के दिमाग में उन पुरानी यादों को भी डिलीट करने की जरूरत है जो 8 फरवरी या उसके बाद लोगों के मन मे घर कर गयी हैं.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी हिंसा: मलिक का बगीचा घटनास्थल पर पहुंचा ईटीवी भारत, जानिए ताजा हालात
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी हिंसा मामले में दो वांटेड समेत 10 'बमबाज' गिरफ्तार, पुलिस से लूटी कारतूस भी बरामद