नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके बाद दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं. रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिससे लोग ट्रेन या हादसे के बारे में जानकारी ले सकें. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 20 से ज्यादा घायलों की खबर है.
हादसे के कारण इस रूट की अन्य ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है, जिससे अन्य ट्रेनों का संचालन हो सके. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन नंबर 02570 और 12566 को भी डायवर्ट किया गया है. इसके साथ ही कुल 33 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
![यहां जानिए किन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-07-2024/del-ndl-01-train-accident-gondda-vis-7211962_18072024184113_1807f_1721308273_295.jpg)
- सहरसा से दिल्ली के आनंद विहार तक चलने वाली ट्रेन नंबर 12553 को डायवर्ट किया गया है.
- डिब्रूगढ़ से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12565 को भी डायवर्ट किया गया है.
- मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12557 को भी डायवर्ट किया गया है.
- वहीं रक्सौल से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 15273 को डायवर्ट किया गया है
- गोरखपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली दो ट्रेन 15057, 12595 को डायवर्ट किया गया है.
- बरौनी से नई दिल्ली को चलने वाली ट्रेन 02563
- सहरसा से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 15279 को भी डायवर्ट किया गया है.
रूट बदलने से ट्रेनें हो सकती है लेटः रूट बदलने से ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल सकती हैं. ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यदि पूर्वांचल और बिहार जाने वाली उन ट्रेनों में सफर करना है जो अयोध्या होते हुए जाती हैं तो उनकी टाइमिंग देखकर ही घर से निकले जिससे की असुविधा से बच सकें. हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर काम चल रहा है बहुत जल्द ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन को हटा दिया जाएगा जिससे उसे रूट पर ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सके.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 4 यात्रियों की मौत
ये भी पढे़ें- दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर फिलहाल 'क्लोन ट्रेन' चलाना मुमकिन नहीं, जानिए क्या है वजह