ETV Bharat / bharat

एक्टर इंद्रांस ने 68 साल की उम्र में दी 7वीं क्लास की परीक्षा, दो हफ्ते बाद आएगा रिजल्ट - Malayalam Actor - MALAYALAM ACTOR

Indrans Appeared 7th Standard Exam: मलयालम फिल्मों के एक्टर इंद्रांस एक बार फिर स्कूल जा रहे हैं. 68 साल के इंद्रांस तिरुवनंतपुरम के अट्टाकुलंगरा सेंट्रल स्कूल में सातवीं क्लास की परीक्षा देंगे.

इंद्रांस
इंद्रांस (Facebook)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2024, 8:03 AM IST

तिरुवनंतपुरम: मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता इंद्रांस शनिवार को अट्टाकुलंगरा स्कूल में सातवीं कक्षा की परीक्षा देने पहुंचे. उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम के अट्टाकुलंगरा सेंट्रल स्कूल में अपनी सातवीं कक्षा की परीक्षा दी. वह परीक्षा देने के लिए ठीक 9.30 बजे एग्जाम हॉल में पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक 68 साल के एक्टर ने पहले में SSLC की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उन्होंने केवल चौथी कक्षा तक ही पढ़ाई की है और वह SSLC का एग्जाम नहीं दे सकते. इसके बाद उन्होंने 7वीं कक्षा की परीक्षा के लिए आवेदन किया.

'मुझे डर लग रहा है'
परीक्षा देने से पहले इंद्रांस ने कहा, "मुझे डर लग रहा है... मैं लिखकर देखूंगा... शूटिंग के बीच में मैं क्या कर सकता हूं... मुझे पढ़ाई के लिए बस एक छोटा सा ब्रेक मिला था. उस ब्रेक में मुझे मेरे परिवार ने पढ़ाया.

शिक्षा के प्रति अभिनेता का जुनून सबके लिए मिसाल
वहीं, साक्षरता मिशन के निदेशक एजी ओलिना ने कहा कि अगर वह 7वीं कक्षा के बाद 10वीं की परीक्षा पास कर लेते हैं, तो उन्हें साक्षरता मिशन का राजदूत बनाने की सिफारिश की जाएगी. ओलिना ने कहा कि शिक्षा के प्रति अभिनेता का जुनून सभी के लिए एक मिसाल है.

बता दें कि परीक्षा दो दिन होनी है और इसे दो शिफ्ट में आयोजित किया जा रहा है. पहली शिफ्ट में एग्जान सुबह 9.30 बजे शुरू होगी और दूसरी शिफ्ट में शाम 4.30 बजे शुरू होगा. शनिवार को मलयालम, अंग्रेजी और हिंदी की परीक्षा हुई हैं, जबकि रविवार को सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और गणित की परीक्षाएं होंगी. परिणाम दो सप्ताह में आएगा.

यह भी पढ़ें- जानें क्यों मनाया जाता है विश्व जल सप्ताह, पानी के संकट से निपटने में कैसे मिलेगी मदद ?

तिरुवनंतपुरम: मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता इंद्रांस शनिवार को अट्टाकुलंगरा स्कूल में सातवीं कक्षा की परीक्षा देने पहुंचे. उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम के अट्टाकुलंगरा सेंट्रल स्कूल में अपनी सातवीं कक्षा की परीक्षा दी. वह परीक्षा देने के लिए ठीक 9.30 बजे एग्जाम हॉल में पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक 68 साल के एक्टर ने पहले में SSLC की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उन्होंने केवल चौथी कक्षा तक ही पढ़ाई की है और वह SSLC का एग्जाम नहीं दे सकते. इसके बाद उन्होंने 7वीं कक्षा की परीक्षा के लिए आवेदन किया.

'मुझे डर लग रहा है'
परीक्षा देने से पहले इंद्रांस ने कहा, "मुझे डर लग रहा है... मैं लिखकर देखूंगा... शूटिंग के बीच में मैं क्या कर सकता हूं... मुझे पढ़ाई के लिए बस एक छोटा सा ब्रेक मिला था. उस ब्रेक में मुझे मेरे परिवार ने पढ़ाया.

शिक्षा के प्रति अभिनेता का जुनून सबके लिए मिसाल
वहीं, साक्षरता मिशन के निदेशक एजी ओलिना ने कहा कि अगर वह 7वीं कक्षा के बाद 10वीं की परीक्षा पास कर लेते हैं, तो उन्हें साक्षरता मिशन का राजदूत बनाने की सिफारिश की जाएगी. ओलिना ने कहा कि शिक्षा के प्रति अभिनेता का जुनून सभी के लिए एक मिसाल है.

बता दें कि परीक्षा दो दिन होनी है और इसे दो शिफ्ट में आयोजित किया जा रहा है. पहली शिफ्ट में एग्जान सुबह 9.30 बजे शुरू होगी और दूसरी शिफ्ट में शाम 4.30 बजे शुरू होगा. शनिवार को मलयालम, अंग्रेजी और हिंदी की परीक्षा हुई हैं, जबकि रविवार को सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और गणित की परीक्षाएं होंगी. परिणाम दो सप्ताह में आएगा.

यह भी पढ़ें- जानें क्यों मनाया जाता है विश्व जल सप्ताह, पानी के संकट से निपटने में कैसे मिलेगी मदद ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.