ETV Bharat / bharat

केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार हटाए गए, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा बोले- डाल सकते थे जांच में बाधा - ACTION ON ARVIND KEJRIWAL PS - ACTION ON ARVIND KEJRIWAL PS

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को हटा दिया गया है. विजिलेंस टीम ने उन पर एक्शन लिया. उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं. उधर, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा है कि ये सकारात्मक कदम है. वो जांच में बाधा डाल सकते थे.

बिभव कुमार
केजरीवाल के निजी सचिव
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 7:31 AM IST

Updated : Apr 11, 2024, 3:14 PM IST

कपिल मिश्रा, दिल्ली बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में मनी लांड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और झटका लगा है. दिल्ली सरकार के ही सतर्कता निदेशालय ने बुधवार को मुख्यमंत्री के निजी सचिव बिभव कुमार की नियुक्ति को अवैध और अमान्य बताते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं. सतर्कता निदेशालय द्वारा यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब दो दिन पहले ही ईडी ने शराब घोटाले में बिभव कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था. तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल से अभी प्रतिदिन मिलने वाले लोगों की सूची में परिजनों के अलावा बिभव का भी नाम शामिल है.

तत्काल प्रभाव से सेवाएं समाप्त
दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग के विशेष सचिव वाईवीवीजे राजशेखर द्वारा पांच पेज के जारी आदेश में बिभव कुमार की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने आदेश में बिभव कुमार की अस्थाई नियुक्ति से संबंधित केंद्रीय सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन का भी आरोप लगाया है. आदेश में कहा गया है कि बिभव कुमार की हुई नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रक्रिया और नियमों का ईमानदारी से पालन नहीं किया गया है. इसलिए ऐसी नियुक्ति अवैध और अमान्य है.

बता दें कि शराब घोटाले मामले की जांच कर रही ईडी ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार से पूछताछ की थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिभव कुमार का बयान पीएमएलए के प्रावधानों के तहत दर्ज किया जा रहा है. ईडी के आरोप पत्र के अनुसार बिभव के मोबाइल नंबर का इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटिटी सितंबर 2021 और जुलाई 2022 के बीच चार बार बदला है.

इससे पहले फरवरी में भी केजरीवाल के निजी सचिव के यहां 16 घंटे ED की रेड चली थी. तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ईडी पर हमला बोलते हुए कहा था कि यह सब राजनीतिक द्वेष के चलते हैं कराया जा रहा है. अपने निजी सचिव बिभव कुमार के घर हुई ईडी की रेड को लेकर कहा था कि, 16 घंटे ED के 23 अफ़सरों ने रेड की. गहन छानबीन के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला. एक पैसा नहीं मिला, कोई ज्वैलरी नहीं या किसी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं, कोई काग़ज़ नहीं. हमें परेशान करने के लिए, आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए की जा रही है. दो साल हो गये जाँच करते करते.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल से अब तक 8 मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा, जानिए कब और क्यों गई कुर्सी

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा बोले- जांच में डाल सकते थे बाधा
बीजेपी अब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गई है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को हटाए जाने को एक आवश्यक कदम बताया है. कपिल मिश्रा ने कहा है पहले तो बिभव कुमार की नियुक्ति गैरकानूनी थी, दूसरा वो भ्रष्टाचार के मामलों में जांच के दायरे में थे और तीसरा व सबसे महत्वपूर्ण वो जेल में बंद केजरीवाल के इशारे पर साक्ष्य मिटाने और गवाहों को प्रभावित करने का काम कर सकते थे.

उनको हटाए जाने का कदम निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने में सहायक होगा. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा यह भी कहा है कि अभी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में, उनके सचिव साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करा सकते हैं, क्योंकि भ्रष्टाचार के मामले में ईडी के शिकंजे में उनका भी नाम है.

ये भी पढ़ेंः तिहाड़ जेल में बढ़ा केजरीवाल का वजन, जेल प्रशासन ने जारी किया बुलेटिन

कपिल मिश्रा, दिल्ली बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में मनी लांड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और झटका लगा है. दिल्ली सरकार के ही सतर्कता निदेशालय ने बुधवार को मुख्यमंत्री के निजी सचिव बिभव कुमार की नियुक्ति को अवैध और अमान्य बताते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं. सतर्कता निदेशालय द्वारा यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब दो दिन पहले ही ईडी ने शराब घोटाले में बिभव कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था. तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल से अभी प्रतिदिन मिलने वाले लोगों की सूची में परिजनों के अलावा बिभव का भी नाम शामिल है.

तत्काल प्रभाव से सेवाएं समाप्त
दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग के विशेष सचिव वाईवीवीजे राजशेखर द्वारा पांच पेज के जारी आदेश में बिभव कुमार की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने आदेश में बिभव कुमार की अस्थाई नियुक्ति से संबंधित केंद्रीय सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन का भी आरोप लगाया है. आदेश में कहा गया है कि बिभव कुमार की हुई नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रक्रिया और नियमों का ईमानदारी से पालन नहीं किया गया है. इसलिए ऐसी नियुक्ति अवैध और अमान्य है.

बता दें कि शराब घोटाले मामले की जांच कर रही ईडी ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार से पूछताछ की थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिभव कुमार का बयान पीएमएलए के प्रावधानों के तहत दर्ज किया जा रहा है. ईडी के आरोप पत्र के अनुसार बिभव के मोबाइल नंबर का इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटिटी सितंबर 2021 और जुलाई 2022 के बीच चार बार बदला है.

इससे पहले फरवरी में भी केजरीवाल के निजी सचिव के यहां 16 घंटे ED की रेड चली थी. तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ईडी पर हमला बोलते हुए कहा था कि यह सब राजनीतिक द्वेष के चलते हैं कराया जा रहा है. अपने निजी सचिव बिभव कुमार के घर हुई ईडी की रेड को लेकर कहा था कि, 16 घंटे ED के 23 अफ़सरों ने रेड की. गहन छानबीन के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला. एक पैसा नहीं मिला, कोई ज्वैलरी नहीं या किसी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं, कोई काग़ज़ नहीं. हमें परेशान करने के लिए, आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए की जा रही है. दो साल हो गये जाँच करते करते.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल से अब तक 8 मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा, जानिए कब और क्यों गई कुर्सी

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा बोले- जांच में डाल सकते थे बाधा
बीजेपी अब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गई है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को हटाए जाने को एक आवश्यक कदम बताया है. कपिल मिश्रा ने कहा है पहले तो बिभव कुमार की नियुक्ति गैरकानूनी थी, दूसरा वो भ्रष्टाचार के मामलों में जांच के दायरे में थे और तीसरा व सबसे महत्वपूर्ण वो जेल में बंद केजरीवाल के इशारे पर साक्ष्य मिटाने और गवाहों को प्रभावित करने का काम कर सकते थे.

उनको हटाए जाने का कदम निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने में सहायक होगा. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा यह भी कहा है कि अभी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में, उनके सचिव साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करा सकते हैं, क्योंकि भ्रष्टाचार के मामले में ईडी के शिकंजे में उनका भी नाम है.

ये भी पढ़ेंः तिहाड़ जेल में बढ़ा केजरीवाल का वजन, जेल प्रशासन ने जारी किया बुलेटिन

Last Updated : Apr 11, 2024, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.