ETV Bharat / bharat

Watch: पुलिस हिरासत में मौत के बाद पत्थरबाजी, तीन पुलिसवाले सस्पेंड - stone pelting at police - STONE PELTING AT POLICE

Accused Died in Police Custody : असम में पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत के बाद तनाव का मामला सामने आया है. घटना लखीमपुर जिले की है. इस मामले में तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Khelmati outpost
खेलमती चौकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 8:00 PM IST

Updated : May 23, 2024, 8:22 PM IST

लखीमपुर: असम के लखीमपुर जिले में पुलिस हिरासत में एक आरोपी की मौत के बाद खेलमती चौकी पर तनाव व्याप्त है. बुधवार की रात खेलमती चौकी के अंदर 42 वर्षीय व्यक्ति अचभ अली की मौत हो गई. उसे मोबाइल चोरी गिरोह से संबंध के आरोप में हिरासत में लिया गया था.

देखिए वीडियो (ETV Bharat)

एडिशनल एसपी लाबा कुमार डेका ने बताया कि जब अली को खेलमती चौकी लाया गया तो वह अस्वस्थ महसूस कर रहा था. वह एक कुर्सी पर बैठ गया. थोड़ी देर बाद वह अचानक फर्श पर गिर गया. पुलिस उसे लेकर लखीमपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अचभ अली की मौत के बाद गुरुवार की सुबह खेलमती चौकी के सामने भीड़ जमा हो गई. कई लोग चौकी पर पथराव करने लगे. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. लेकिन जब लोग हमलावर मूड में आगे आए तो पुलिस ने हवाई फायरिंग की.

तीन सस्पेंड : असम पुलिस के डीजीपी जीपी सिंह ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में डीजीपी के आदेश पर खेलमाटी ओपी के आईसी दीपांकर चांगमई, कांस्टेबल बैभव देवरी और होम गार्ड अनिल बोरा को निलंबित कर दिया गया है.

Accused Died in Police Custody
पुलिस चौकी के बाहर जमा भीड़ (ETV Bharat)

'एक्स' हैंडल में एक पोस्ट पर डीजीपी ने कहा, 'खेलमाटी ओपी जिला उत्तरी लखीमपुर में पुलिस हिरासत में मौत का संदर्भ, 1- खेलमाटी ओपी के आईसी को घटना के समय ऑन-ड्यूटी संतरी के साथ निलंबित कर दिया गया है. 2- एडिशनल एसपी बिस्वनाथ द्वारा स्वतंत्र जांच के आदेश दिए गए हैं. 3- कानून के सभी अनिवार्य प्रावधानों और NHRC/AHRC के निर्देशों का पालन किया जा रहा है. 4- DIG NR को तुरंत खेलमती जाने का निर्देश दिया गया है.'

जिले में कई जगहों पर पुलिस टीमें तैनात की गई हैं. किसी भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा असम पुलिस बटालियन और फायर ब्रिगेड को भी तैयार किया गया है.

भीड़ का नेतृत्व कर पुलिस पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक का नाम जहांगीर अली है. पुलिस ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है.

ये भी पढ़ें

Tamil Nadu SC Youth Beaten To Death : शराब की बोतल सप्लाई करने का आरोप, पुलिस हिरासत में मौत

लखीमपुर: असम के लखीमपुर जिले में पुलिस हिरासत में एक आरोपी की मौत के बाद खेलमती चौकी पर तनाव व्याप्त है. बुधवार की रात खेलमती चौकी के अंदर 42 वर्षीय व्यक्ति अचभ अली की मौत हो गई. उसे मोबाइल चोरी गिरोह से संबंध के आरोप में हिरासत में लिया गया था.

देखिए वीडियो (ETV Bharat)

एडिशनल एसपी लाबा कुमार डेका ने बताया कि जब अली को खेलमती चौकी लाया गया तो वह अस्वस्थ महसूस कर रहा था. वह एक कुर्सी पर बैठ गया. थोड़ी देर बाद वह अचानक फर्श पर गिर गया. पुलिस उसे लेकर लखीमपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अचभ अली की मौत के बाद गुरुवार की सुबह खेलमती चौकी के सामने भीड़ जमा हो गई. कई लोग चौकी पर पथराव करने लगे. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. लेकिन जब लोग हमलावर मूड में आगे आए तो पुलिस ने हवाई फायरिंग की.

तीन सस्पेंड : असम पुलिस के डीजीपी जीपी सिंह ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में डीजीपी के आदेश पर खेलमाटी ओपी के आईसी दीपांकर चांगमई, कांस्टेबल बैभव देवरी और होम गार्ड अनिल बोरा को निलंबित कर दिया गया है.

Accused Died in Police Custody
पुलिस चौकी के बाहर जमा भीड़ (ETV Bharat)

'एक्स' हैंडल में एक पोस्ट पर डीजीपी ने कहा, 'खेलमाटी ओपी जिला उत्तरी लखीमपुर में पुलिस हिरासत में मौत का संदर्भ, 1- खेलमाटी ओपी के आईसी को घटना के समय ऑन-ड्यूटी संतरी के साथ निलंबित कर दिया गया है. 2- एडिशनल एसपी बिस्वनाथ द्वारा स्वतंत्र जांच के आदेश दिए गए हैं. 3- कानून के सभी अनिवार्य प्रावधानों और NHRC/AHRC के निर्देशों का पालन किया जा रहा है. 4- DIG NR को तुरंत खेलमती जाने का निर्देश दिया गया है.'

जिले में कई जगहों पर पुलिस टीमें तैनात की गई हैं. किसी भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा असम पुलिस बटालियन और फायर ब्रिगेड को भी तैयार किया गया है.

भीड़ का नेतृत्व कर पुलिस पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक का नाम जहांगीर अली है. पुलिस ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है.

ये भी पढ़ें

Tamil Nadu SC Youth Beaten To Death : शराब की बोतल सप्लाई करने का आरोप, पुलिस हिरासत में मौत

Last Updated : May 23, 2024, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.