नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 1 की छत गिरने से हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई अन्य 5 लोग घायल हो गए. चश्मदीदों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण ये हादसा हुआ. फिलहाल नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ), फायर डिपार्टमेंट, सीआईएसएफ, एयरपोर्ट स्टाफ मलबे को हटाने में जुटा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया हादसे की वजहों का पता लगाने में जुटी है.
कैब चालक ने कहा- बाल बाल बची जान
कैब चालक विनोद दहिया ने बताया कि सुबह वह तीन यात्रियों को अपनी कब में लेकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल एक पर छोड़ने के लिए पहुंचे. यात्रियों को उतार कर वह अपनी कैब लेकर आगे बढ़े. विनोद ने बताया कि जैसे ही वह टर्मिनल की छत से आगे बढ़े पीछे से बहुत तेज आवाज आई. उन्होंने अपनी कार रोकी और पीछे देखा तो टर्मिनल की छत गिर गई थी. वहां भगदड़ मच गई थी. विनोद ने बताया कि उनकी कार में बैठे यात्री टर्मिनल के अंदर चले गए थे. गनीमत रही कि यात्रियों और उनकी जान बच गई. विनोद का कहना है कि हादसे के दौरान बारिश हो रही थी यदि बारिश के कारण वह रुकते तो हादसे का शिकार हो जाते.
बादलों की गड़गड़ाहट के दौरान बिजली के साथ गिरी छत
कैब चालक श्याम सिंह ने बताया कि वह एयरपोर्ट टर्मिनल एक के सामने बनी पार्किंग में थे. सुबह करीब 5:30 के समय तेज बारिश हो रही थी. बादल गरज रहे थे. इसी दौरान बिजली कड़की और बिजली गिरने के कारण एयरपोर्ट टर्मिनल वन की छत गिर गई. उसके नीचे लोग दब गए. हम लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन हादसे के स्थल पर हमें जाने नहीं दिया गया. इसके बाद सिक्योरिटी बढ़ा दी गई.
यह भी पढ़ेंः इंडिगो और स्पाइसजेट ने टर्मिनल-1 की फ्लाइट्स को टर्मिनल 2 और 3 पर किया शिफ्ट, जानिए क्या बोले- पैसेंजर
यह भी पढ़ेंः दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरी, एक की मौत, 5 घायल; मृतक के परिवार को 20 लाख, घायलों के लिए 3 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान