ETV Bharat / bharat

विवाहिता का पहले कराया गर्भपात, फिर जबरन किया दुष्कर्म, तीन के खिलाफ मामला दर्ज - Churu latest news

Married woman raped in Churu, राजस्थान के चूरू में विवाहिता के गर्भपात और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Married woman raped in Churu
Married woman raped in Churu
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 5:00 PM IST

चूरू. जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र से 20 वर्षीय विवाहिता से मारपीट, दुष्कर्म व गर्भपात कराने का मामला सामने आया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाने ने तीन आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, केस की जांच कर रहे डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि पीड़िता ने 2022 में गांव के ही एक युवक से शादी की थी. इस शादी से दोनों के परिजन नाखुश थे. ऐसे में दोनों अलग रहने लगे.

जानें पूरा मामला : पीड़िता ने आगे रिपोर्ट में बताया कि 4 जून, 2023 को परिवार के दो पुरुष उससे मिलने आए. उन्होंने कहा कि उसके माता-पिता अब नाराज नहीं हैं. साथ ही कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है, जो उसे याद कर रही है. उनकी बातों में आकर वो उनके साथ गाड़ी में बैठकर चली गई. इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसे ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया और कहा कि अधिक नाटक व शोर मचाने पर वो उसकी हत्या कर देंगे. इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट की और फिर कहा कि वो उसके पति के खिलाफ दुष्कर्म व अपहरण का मामला दर्ज करवाए.

इसे भी पढ़ें - Married Woman Raped In Dholpur : दवा दिलाने के नाम पर देवर ने की भाभी से हैवानियत, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

कनपटी पर पिस्टल रखकर दी धमकी : इधर, पिटाई के डर से उसने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कह दी. इसके बाद वो कुछ कागज लेकर आए, जिन पर हस्ताक्षर करने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. इससे नाराज होकर दोनों ने पहले तो उसे जाति सूचक गालियां दी और फिर उससे मारपीट करने लगे. वहीं, पिटाई के बाद वो उसे अग्रसेन नगर ले गए, जहां उन लोगों ने जबरदस्ती उससे कागज पर हस्ताक्षर कराया. उस कागज पर लिखा था कि वो उसके पति से अलग हो रही है. फिर वो उसे गांव लेकर आए और उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर धमकी दी कि अगर वो उनकी अनुमति के बिना घर से बाहर निकली तो वो उसे गोली मार देंगे. ऐसे में वो खौफजदा हो गई और घर से बाहर नहीं निकली. इस वाकया के दौरान वो 5-6 माह की गर्भवती थी और इसका दोनों को पता चल गया था.

इसे भी पढ़ें - Dholpur Crime : खेत में घास लेने गई विवाहिता से दुष्कर्म, आरोपी फरार, मामला दर्ज

जबरदस्ती कराया गर्भपात : इसके बाद 13 मई, 2023 को उसे डीबी अस्पताल के पास स्थित एक मकान में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जबरदस्ती उसका गर्भपात कराया. फिर दोनों आरोपियों ने 5 जून को जबरदस्ती एक अन्य शख्स से उसकी शादी करा दी, जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने बताया कि जिस शख्स से उसकी शादी कराई गई थी, उसके पास आए दिन हरियाणा के बदमाश आया करते थे. हालांकि, वो किसी तरह से उनकी चंगूल से बचकर महिला थाने में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चूरू. जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र से 20 वर्षीय विवाहिता से मारपीट, दुष्कर्म व गर्भपात कराने का मामला सामने आया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाने ने तीन आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, केस की जांच कर रहे डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि पीड़िता ने 2022 में गांव के ही एक युवक से शादी की थी. इस शादी से दोनों के परिजन नाखुश थे. ऐसे में दोनों अलग रहने लगे.

जानें पूरा मामला : पीड़िता ने आगे रिपोर्ट में बताया कि 4 जून, 2023 को परिवार के दो पुरुष उससे मिलने आए. उन्होंने कहा कि उसके माता-पिता अब नाराज नहीं हैं. साथ ही कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है, जो उसे याद कर रही है. उनकी बातों में आकर वो उनके साथ गाड़ी में बैठकर चली गई. इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसे ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया और कहा कि अधिक नाटक व शोर मचाने पर वो उसकी हत्या कर देंगे. इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट की और फिर कहा कि वो उसके पति के खिलाफ दुष्कर्म व अपहरण का मामला दर्ज करवाए.

इसे भी पढ़ें - Married Woman Raped In Dholpur : दवा दिलाने के नाम पर देवर ने की भाभी से हैवानियत, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

कनपटी पर पिस्टल रखकर दी धमकी : इधर, पिटाई के डर से उसने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कह दी. इसके बाद वो कुछ कागज लेकर आए, जिन पर हस्ताक्षर करने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. इससे नाराज होकर दोनों ने पहले तो उसे जाति सूचक गालियां दी और फिर उससे मारपीट करने लगे. वहीं, पिटाई के बाद वो उसे अग्रसेन नगर ले गए, जहां उन लोगों ने जबरदस्ती उससे कागज पर हस्ताक्षर कराया. उस कागज पर लिखा था कि वो उसके पति से अलग हो रही है. फिर वो उसे गांव लेकर आए और उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर धमकी दी कि अगर वो उनकी अनुमति के बिना घर से बाहर निकली तो वो उसे गोली मार देंगे. ऐसे में वो खौफजदा हो गई और घर से बाहर नहीं निकली. इस वाकया के दौरान वो 5-6 माह की गर्भवती थी और इसका दोनों को पता चल गया था.

इसे भी पढ़ें - Dholpur Crime : खेत में घास लेने गई विवाहिता से दुष्कर्म, आरोपी फरार, मामला दर्ज

जबरदस्ती कराया गर्भपात : इसके बाद 13 मई, 2023 को उसे डीबी अस्पताल के पास स्थित एक मकान में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जबरदस्ती उसका गर्भपात कराया. फिर दोनों आरोपियों ने 5 जून को जबरदस्ती एक अन्य शख्स से उसकी शादी करा दी, जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने बताया कि जिस शख्स से उसकी शादी कराई गई थी, उसके पास आए दिन हरियाणा के बदमाश आया करते थे. हालांकि, वो किसी तरह से उनकी चंगूल से बचकर महिला थाने में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.